IND vs ENG, 3rd Test: जो रूट का 'पंजा', इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 145 रन पर किया ऑलआउट, भारत के पास महज 33 रन की लीड

जो रूट ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर भारत को पहली पारी में 145 रन पर आउट कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 25, 2021 03:44 PM2021-02-25T15:44:41+5:302021-02-25T16:49:45+5:30

India vs England, 3rd Test: india all out for 145 runs, India lead by 33 runs | IND vs ENG, 3rd Test: जो रूट का 'पंजा', इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 145 रन पर किया ऑलआउट, भारत के पास महज 33 रन की लीड

जो रूट ने पहली पारी में महज 8 रन देकर 5 विकेट झटके।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट मैच।जो रूट ने झटके 5 विकेट, भारत 145 रन पर ऑलआउट।टीम इंडिया के पास 33 रन की लीड।

India vs England, 3rd Test: भारतीय टीम अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 112 रन बनाए थे, जिसके साथ टीम इंडिया ने 33 रन की लीड हासिल कर ली।

जैक क्रॉली ने बनाए 53 रन, अक्षर पटेल ने झटके 6 विकेट

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। उनके अलावा महज 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और इंग्लैंड 48.4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 21.4 ओवर में महज 38 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा अश्विन ने 3, जबकि ईशांत शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत की खराब शुरुआत, रोहित शर्मा ने टीम को संभाला

इसके जवाब में भारत को महज 34 के स्कोर पर शुभमन गिल (11) के रूप में पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद चेतेश्वर पुजारा भी बगैर खाता खोले चलते बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को संभाला।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, विराट कोहली संग 64 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। रोहित-कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। कोहली 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाए।

जो रूट ने झटके 5 विकेट, भारत 145 रन पर ऑलआउट

हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने 17, जबकि ईशांत शर्मा ने नाबाद 10 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन भारत 145 रन से आगे नहीं बढ़ सका। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 6.2 ओवर में महज 8 रन देकर 5 शिकार किए। उनके अलावा जैक लीच ने 4 और जोफ्रा आर्चर ने 1 शिकार किया।

Open in app