Ind vs Eng, 1st Test:भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

India vs England, 1st Test: जो रूट ने अपने करियर का 5वां दोहरा शतक जड़ दिया है। भारत के खिलाफ यह रूट का पहला दोहरा शतक है।

By अमित कुमार | Published: February 6, 2021 02:26 PM2021-02-06T14:26:37+5:302021-02-06T15:49:09+5:30

India vs England 1st Test Joe Root scores 200 in 100th Test breaks multiple records | Ind vs Eng, 1st Test:भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsजो रूट की दमदार बल्लेबाजी दूसरे दिन भी कायम है।रूट ने भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित किया था।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दूसरे दिन टी तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 454 रन बना लिए हैं।  जो रूट ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

जो रूट करियर के 100वें टेस्ट मैच में 150+ स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। जो रूट ने दिन के दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद के लॉंग ऑन के ऊपर से शानदार छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनके इस मुकाम पर पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100वें मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट। इंग्लैंड के कप्तान की बेहतरीन पारी।

इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इस पूर्व दिग्गज ने भारत के खिलाफ 2005 में बेंगलुरु में 184 रन की पारी खेली थी। रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया। रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है। 

इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं। करियर की 20वीं शतकीय पारी खेलने वाले रूट इससे पहले 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बने।

Open in app