61 रन देकर 6 विकेट झटके रविचंद्रन अश्विन, भारत को चाहिए 420 रन, 178 पर इंग्लैंड आउट

रविचंद्रन अश्विन (61 रन पर 06 विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) ने एक और छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेलकर मेहमान टीम का पलड़ा भारी रखा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 8, 2021 04:16 PM2021-02-08T16:16:57+5:302021-02-08T17:08:15+5:30

India vs England 1st Test Day 4 Ravichandran Ashwin six wicket india need 420 chennai | 61 रन देकर 6 विकेट झटके रविचंद्रन अश्विन, भारत को चाहिए 420 रन, 178 पर इंग्लैंड आउट

अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर सिमट गया।जो रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया। वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी।

India vs England 1st Test Day 4: इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां दूसरी पारी में 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया।

भारत ने इंग्लैंड के 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 381 रन जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की दरकार है।

इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 40 जबकि ओली पोप ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट हासिल किए। अश्विन (61 रन पर 06 विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) ने एक और छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेलकर मेहमान टीम का पलड़ा भारी रखा।

रविचंद्रन अश्विन रिकॉर्ड

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए. उन्होंने इयान बॉथम (27 बार 5 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्ध हासिल की।

75 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट

420 एम. मुरलीधरन

386 - आर. अश्विन

383 - डेल स्टेन

378 - रिचर्ड हेडली

358 - ग्लेन मैक्ग्रा

इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर सिमट गया लेकिन जो रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का स्कोर

इंग्लैंड दूसरी पारी:

रोरी बर्न्स का रहाणे बो अश्विन 00

डॉम सिब्ली का पुजारा बो अश्विन 16

डैन लॉरेंस पगबाधा बो इशांत 18

जो रूट पगबाधा बो बुमराह 40

बेन स्टोक्स का पंत बो अश्विन 07

ओली पोप का रोहित बो नदीम 28

जोस बटलर स्टं पंत बो नदीम 24

डॉम बेस पगबाधा बो अश्विन 25

जोफ्रा आर्चर बो अश्विन 05

जैक लीच नाबाद 08

जेम्स एंडरसन का एवं बो अश्विन 00

अतिरिक्त: 07

कुल: 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर: 178 रन

विकेट पतन: 1-0, 2-32, 3-58, 4-71, 5-101, 6-130, 7-165, 8-167, 9-178

गेंदबाजी: अश्विन 17.3-2-61-6

नदीम 15-2-66-2

इशांत 7-1-24-1

बुमराह 6-0-26-1

वाशिंगटन 1-0-1-0

डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए

इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 114 साल बाद टेस्ट पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले स्पिनर बने।

इशांत टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने

अनुभवी तेज गेंदबाज इंशांत शर्मा टेस्ट मैच में सोमवार को 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बनने के साथ महान कप्तानों कपिल देव और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हो गये। वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा करके सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने।

भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं। कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं।

इस मुकाम पर पहुंचने में 98 मैच लगे

दिल्ली के 32 साल के इस खिलाड़ी को हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने में 98 मैच लगे। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ इशांत शर्मा को बधाइयां, वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने डैन लॉरेंस को पगबाधा कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस उपलब्धि पर 13 साल की उनकी मेहनत की प्रशंसा की।

300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इशांत शर्मा तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इशांत शर्मा तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। शानदार उपलब्धि।’’ इशांत ने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट लिये हैं जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाये।

बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इशांत ने शुरूआती दिनों में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को परेशान किया था उसकी चर्चा आज भी भारतीय क्रिकेट जगत में होती है। इशांत ने हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा मैच लिये। अश्विन इस मुकाम पर सबसे कम 54 मैचों में पहुचने वाले भारतीय गेंदबाज है। उसके बाद कुंबले (66), हरभजन (72), कपिल (83) और जहीर (89) का नंबर आता है।

Open in app