India vs Bangladesh: यादव और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की, गिल ने कहा-पिच से स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही

India vs Bangladesh: एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन था लेकिन फिरकी गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर उसे आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2023 03:30 PM2023-10-20T15:30:54+5:302023-10-20T15:32:29+5:30

India vs Bangladesh Kuldeep Yadav and Ravindra Jadeja bowled amazingly Shubman Gill said spinners are not getting any help from pitch | India vs Bangladesh: यादव और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की, गिल ने कहा-पिच से स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही

file photo

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका में विकेट स्पिनरों की मदद कर रहे थे लेकिन यहां स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही है।वापसी कराई, वह काबिले तारीफ है। इससे उनके बल्लेबाजों पर दबाव बना।मेहदी हसन मिराज का कैच लपका जबकि जडेजा ने डाइव लगाकर मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ा।

India vs Bangladesh: बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने विश्व कप के दौरान पिचों से मदद नहीं मिलने के बावजूद अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को बृहस्पतिवार को सात विकेट से हराया।

एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन था लेकिन फिरकी गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर उसे आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया। गिल ने कहा ,‘विश्व कप से पहले खास तौर पर श्रीलंका में विकेट स्पिनरों की मदद कर रहे थे लेकिन यहां स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही है।’

उन्होंने कहा ,‘इसके बावजूद बीच के ओवरों में स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।’ उन्होंने कहा ,‘एक समय पर लग रहा था कि हम 300 या 320 रन दे देंगे लेकिन जिस तरह से स्पिनरों ने वापसी कराई, वह काबिले तारीफ है। इससे उनके बल्लेबाजों पर दबाव बना।’

मैच के दौरान केएल राहुल ने डाइव लगाकर मेहदी हसन मिराज का कैच लपका जबकि जडेजा ने डाइव लगाकर मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ा। गिल ने कहा ,‘हम फील्डिंग पर बहुत मेहनत करते हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे नहीं पता कि कितनी गेद खेलनी है लेकिन एक फील्डर के तौर पर यह पता है कि पूरे 50 ओवर फील्डिंग करनी है। ये दोनों कैच शानदार थे। इनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल है।’

Open in app