IND vs AUS: कोहली-राहुल ने वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी चौथे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

कोहली और केएल राहुल ने 1996 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कानपुर में मैच के दौरान नवजोत सिद्धू और विनोद कांबली के बीच 142 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 167 रन जोड़े।

By रुस्तम राणा | Published: October 9, 2023 02:08 PM2023-10-09T14:08:02+5:302023-10-09T14:10:19+5:30

India vs Australia: Kohli-Rahul record India’s highest fourth wicket partnership in ODI World Cup history | IND vs AUS: कोहली-राहुल ने वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी चौथे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

IND vs AUS: कोहली-राहुल ने वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी चौथे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

googleNewsNext
Highlightsसिद्धू और विनोद कांबली के बीच 142 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए दोनों ने 167 रन जोड़ेविराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो केएल राहुल ने 97 रन बनाकर रहे नाबादभारत ने 200 रनों के आसान लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही हासिल किया

ICC Men’s Cricket World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल ने रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान वनडे विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। इन दोनों ने 1996 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कानपुर में मैच के दौरान नवजोत सिद्धू और विनोद कांबली के बीच 142 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 167 रन जोड़े।

रविवार को, इस जोड़ी ने भारत को तीन विकेट पर दो रन से आगे कर दिया और रन-चेज़ को स्थिर कर दिया। कोहली और राहुल ने क्रमशः 72 और 75 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए। सभी एकदिवसीय मैचों में भारत की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 275 रनों की है, जो 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अजय जड़ेजा और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बीच बनी थी। कोहली और राहुल के बीच साझेदारी तब समाप्त हुई जब 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने जोश हेजलवुड की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर कैच की पेशकश की।

केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली और अंत में जीत का छक्का लगाया। भारत ने 200 रनों के आसान लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रवीन्द्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। 

जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Open in app