IND vs AUS: पिता थे हॉस्पिटल में भर्ती, पर पुजारा ने हार न मानते हुए सिडनी में भारत के लिए जड़ा जोरदार शतक

टीम इंडिया का ये बल्लेबाज जब सिडनी में देश के लिए खेल रहा था, उस वक्त उनके पिता अरविंद पुजारा हॉस्पिटल में भर्ती थे। वहीं चेतेश्वर पुजार की पत्नी पूजा भी ससुर की देखभाल कर रही थीं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 5, 2019 03:09 PM2019-01-05T15:09:04+5:302019-01-05T15:09:04+5:30

India vs Australia, 4th Test match: father struggling in hospital, cheteshwar pujara played great inning in sydney test | IND vs AUS: पिता थे हॉस्पिटल में भर्ती, पर पुजारा ने हार न मानते हुए सिडनी में भारत के लिए जड़ा जोरदार शतक

(Photo Courtesy: Twitter/BCCI)

googleNewsNext

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 193 रन की जबरदस्त पारी खेली। पुजारा भले ही महज 7 रन से दोहरा शतक चूक गए, लेकिन भारत ने उनके दम 622 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पुजारा ने इस दौरान 373 गेंदों का सामना करते हुए 22 बाउंड्री लगाई। टीम इंडिया का ये बल्लेबाज जब सिडनी में देश के लिए खेल रहा था, उस वक्त उनके पिता अरविंद पुजारा हॉस्पिटल में भर्ती थे। वहीं चेतेश्वर पुजार की पत्नी पूजा भी ससुर की देखभाल कर रही थीं। 

खुद भी रणजी क्रिकेटर रह चुके अरविंद पुजारा इस वक्त दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें राजकोट से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिता की जब जांच हो रही  थी, तो वह अपनी फिक्र छोड़ बेटे का स्कोर जानने के लिए बेहद उत्सुकता दिखा रहे थे।

बेटे की जबर्दस्त पारी देख पिता ने कहा- "इनिंग के दौरान मैं लोगों से सुन रहा था कि कैसे दुनियाभर में बेटे की प्रशंसा हो रही है। अगर किसी के मन में चेतेश्वर की बल्लेबाजी को लेकर कोई शक होगा, तो अब दूर हो जाएगा। मैं घर वापस लौटकर उसकी बैटिंग देखूंगा।"

प्रदर्शन पर एक नजर: चेतेश्वर पुजारा 68 टेस्ट की 114 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5426 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक, 20 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 5 वनडे मैचों की करें, तो इसमें पुजारा ने 51 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 30 आईपीएल मैचों की 22 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 390 रन भी बना चुका है।

Open in app