IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट शतक से चूके, चोटिल होने के बाद खेली 97 रन की पारी

ऋषभ पंत अब तक 15 टेस्ट मैचों में 2 शतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वह अपने खाते में एक और सेंचुरी जड़ने से चूक गए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2021 10:06 AM2021-01-11T10:06:00+5:302021-01-11T10:12:31+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Rishabh Pant smashes 97, Missed the third test century | IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट शतक से चूके, चोटिल होने के बाद खेली 97 रन की पारी

ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी।ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में बनाए 97 रन।अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूके पंत।

India vs Australia, 3rd Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को चाय तक पांच विकेट पर 280 रन बनाए। चाय के समय हनुमा विहारी चार जबकि रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत को अब भी जीत के लिए 127 रन की दरकार है। 

ऋषभ पंत शतक से रह गए 3 रन दूर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा पारी में ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।

ऋषभ पंत पहली पारी में हुए थे चोटिल

पंत पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। मुकाबले के तीसरे दिन पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और पंत अगली इनिंग में भी बैटिंग के लिए उतरे।

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने। अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की।

पुजारा से पहले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं।

Open in app