भारतीय अंडर-19 टीम का कमाल, श्रीलंका को पारी और 147 रनों से हराकर किया क्लीन स्वीप

भारत अंडर-19 ने दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका अंडर-19 को पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

By भाषा | Published: July 27, 2018 02:33 PM2018-07-27T14:33:08+5:302018-07-27T14:33:08+5:30

India U-19 beat Sri Lanka U-19 by inning and 147 run | भारतीय अंडर-19 टीम का कमाल, श्रीलंका को पारी और 147 रनों से हराकर किया क्लीन स्वीप

भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 147 रनों से हराया

googleNewsNext

हम्बनटोटा, 27 जुलाई। बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 ने दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका अंडर-19 को पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। श्रीलंकाई टीम ने फॉलोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी सुबह तीन विकेट पर 147 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसकी पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई।

सिद्धार्थ देसाई भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि यतिन मंगवानी और आयुष बडोनी ने दो-दो तथा अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगड़ा ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने पवन शाह की 282 रन की रिकॉर्ड पारी और अथर्व तायडे के 177 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में श्रीलंका अंडर-19 की टीम 316 रन ही बना पाई थी। 

श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते रहे। उसके केवल तीन बल्लेबाज ही 20 रन की संख्या पार कर पाए, जिनमें नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।

भारत अंडर-19 ने कोलंबो में खेला गया पहला युवा टेस्ट मैच भी पारी और 21 रन से जीता था। अब भारतीय टीम 30 जुलाई से दस अगस्त तक श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ पांच युवा एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app