भारत-चीन झड़प: कोहली, समेत स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने सैनिकों की शहादत पर जताया शोक, सहवाग ने कहा, 'चीनी सुधर जाएं'

India-China Clash: भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर हुई हिंसकर झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है कि शांति कायम होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2020 11:59 AM2020-06-17T11:59:02+5:302020-06-17T12:28:37+5:30

India-China Clash: From Virat Kohli to Virender Sehwag, Indian Cricketers Mourn Soldiers Martyred in Galwan Valley, Ladakh | भारत-चीन झड़प: कोहली, समेत स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने सैनिकों की शहादत पर जताया शोक, सहवाग ने कहा, 'चीनी सुधर जाएं'

विराट कोहली, सहवाग समेत स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने ने लद्दाख सीमा पर चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर जताया शोक (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsलद्दाख में पांच दशक में चीन के साथ पहली बार हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक हुए शहीदकोहली, रोहित, सहवाग, धवन, युवराज समेत स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने अपने सैनिकों की शहादत पर व्यक्त किया शोक

पूर्वी लद्दाख के की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में एक कर्नल समेत कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। लगभग पांच दशक में चीनी सेना के साथ हुई इस सबसे बड़ी झड़प ने पहले से ही अस्थिर सीमा गतिरोध को और बढ़ा दिया है। 

विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और शिखर धवन समेत कई स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।

कोहली, सहवाग, धवन, रोहित ने भारतीय सैनिकों की शहादत पर दी श्रद्धांजलि

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'उन जवानों को सलाम और गहरा सम्मान, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए गलवान घाटी में अपने प्राणों की आहुति दी। एक सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर कोई नहीं होता है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। मुझे आशा है कि उन्हें इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाओं के माध्यम से शांति मिलेगी।'

टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित ने ट्वीट किया, 'हमारे असली नायकों को सलाम जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।' 

वहीं युवराज सिंह ने लिखा, 'मैं हमारे भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं जो #GalwanValley में शहीद हुए हैं। इन सभी अत्याचारों को रोक जाना चाहिए और आशा करनी चाहिए कि हमारे पास एक ऐसी शांतिपूर्ण दुनिया हो जहां मानव जीवन का महत्व हो। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, मैं उनकी ताकत के लिए प्रार्थना करता हूं।'

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,' कर्नल संतोष बाबू के प्रति हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने #गलवानघाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया। एक समय, जब दुनिया एक गंभीर महामारी से निपट रही है, यह आखिरी चीज है जिसकी हमें आवश्यकता है। मुझे आशा है कि चेनी सुधर जायेंगे।

वहीं सैनिकों की शहादत पर शिखर धवन ने लिखा, 'एक ऐसा बलिदान जिसे देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं। आपकी बहादुरी को सलाम, जय हिंद।'

चीन के साथ लद्दाख सीमा पर झड़प में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों को लेकर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने भी शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

 राजनीति में कदम रख चुके पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था। भूटिया ने कहा, 'चीन ने कुछ सप्ताह पहले अपने सभी नागरिकों से भारत छोड़ने के लिये कहा था। सीमा पर हमारे सैनिकों की हत्या मुझे लगता है कि सुनियोजित थी।' 

Open in app