नई दिल्ली, 6 सितंबर: भारतीय स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट एक पारी और 272 रनों से जीत हासिल करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट में पारी के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ पारी और 262 रनों से जीत हासिल की थी।
वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की पारी के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी हार है। कैरेबियाई टीम को सबसे बड़ी हार 2007 में लीड्स में पारी और 283 रनों से मिली थी।
भारत ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 649 रन बनाए और पारी समाप्त करने की घोषणा की। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज कहीं नहीं टिक सके। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की घूमती गेंदों के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 और फिर दूसरी पारी में 196 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने पहली पारी में 5 जबकि कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटका। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी दो और उमेश यादव ने एक सफलता हासिल की।
दूसरी पारी में भी कीरन पॉवेल (83) को छोड़ दें तो कैरेबियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इस बार कुलदीप ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी और 57 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही कुलदीप क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गये। कुलदीप के अलावा अश्विन ने दो और जडेजा ने भी तीन विकेट हासिल किये।
इससे पहले दूसरे दिन के 6 विकेट पर 94 रनों से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम तीसरे दिन लंच से पहले ही 181 रनों पर सिमट गई। दिन का पहला शिकार कीमो पॉल (47) बने जब उमेश यादव ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके थोड़ी देर बाद और पारी के 44 ओवर में रॉस्टन चेज (53) को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दे दिया।
इसी ओवर में अश्विन ने शेरवन लुइस (0) को भी बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया। वेस्टइंडीज का स्कोर तब 159 रन था। कैरेबियाई टीम इसके बाद ज्यादा संघर्ष नहीं कर सकी और 181 पर सिमट गई।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा भी दिखा। भारती की पहली पारी में जहां डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मैच के पहले ही दिन शतक ठोक इतिहास रचा। वहीं, कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी शतकीय पारी खेली। पृथ्वी ने 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 139 रनों की पारी खेली। जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 649 रन पहली पारी में बना सकी।