Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत, टेस्ट सीरीज में भी की वापसी

इंग्लैंड में भारत की ये सातवीं टेस्ट जीत है जबकि नॉटिंघम में ये भारतीय टीम की दूसरी जीत है।

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2018 16:04 IST2018-08-22T16:02:03+5:302018-08-22T16:04:43+5:30

india beat england in nottingham test by 203 runs keeps series alive | Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत, टेस्ट सीरीज में भी की वापसी

भारत ने इंग्लैंड को हराया

नॉटिंघम, 22 अगस्त: जसप्रीत बुमराह (85/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी कर ली है। इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 521 रन बनाने का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम मैच के पांचवें दिन 317 पर सिमट गई। आखिरी बल्लेबाज के रूप में जेम्स एंडरसन (11) आउट हुए। उनका विकेट दिन के तीसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने झटका। आदिल राशिद 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ये मैच चौथे दिन ही अपने नाम कर लेता लेकिन चौथे दिन जसप्रीत बुमराह के एक नो बॉल और आदिल राशिद-स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच 50 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत के इंतजार को लंबा कर दिया था। इंग्लैंड की जमीन पर भारत की ये सातवीं टेस्ट जीत है जबकि नॉटिंघम में ये भारतीय टीम की दूसरी जीत है। इससे पहले 2007 में इसी मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने 1932 से लेकर अब तक 17 टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेले हैं और इसमें केवल तीन बार वह जीत हासिल करने में सफल रहा है। इंग्लैंड में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में और फिर 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में जीता था। इसके बाद 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट सीरीज जीता। साल-2002 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी।

बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाये थे। इसमें विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 97 रन बनाए। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी 81 रन बनाये। इसके बाद पंड्या (28/5) की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी इग्लिंश टीम पहली पारी में 161 पर सिमट गई। भारत ने ये मौका नहीं गंवाया और दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर  352 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 521 का विशाल लक्ष्य रख दिया था।

Open in app