IND vs WI 2nd ODI: 'क्या हुआ तेरेको, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से' फील्डिंग के दौरान किस पर चिल्लाए कप्तान रोहित, देखें वीडियो

इस मैच में भारतीय फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान युजवेंद्र चहल से कहते हुए दिखे कि क्या हुआ तेरेको, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से, चल उधर भाग।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2022 09:35 AM2022-02-10T09:35:47+5:302022-02-10T09:39:24+5:30

IND vs WI Rohit yells at Chahal during 2nd ODI Watch Video | IND vs WI 2nd ODI: 'क्या हुआ तेरेको, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से' फील्डिंग के दौरान किस पर चिल्लाए कप्तान रोहित, देखें वीडियो

IND vs WI 2nd ODI: 'क्या हुआ तेरेको, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से' फील्डिंग के दौरान किस पर चिल्लाए कप्तान रोहित, देखें वीडियो

googleNewsNext
Highlightsकप्तान रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में सुनाई दे रही है साफकप्तान रोहित शर्मा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

अहमदाबाद में हुए भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर 44 रनों की शानदार जीत की और इस जीत के साथ 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज टीम 193 रनों पर ही सिमट गई।

फील्डिंग के दौरान चहल पर चिल्लाए कप्तान रोहित

इस मैच में भारतीय फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान युजवेंद्र चहल से कहते हुए दिखे कि क्या हुआ तेरेको, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से, चल उधर भाग। दरअसल, जब रोहित शर्मा चहल को फील्डिंग इंस्ट्रक्शन दे रहे थे तो उनकी आवाज स्टंप माइक पर कैच हो गई, जिससे यह साफ सुना जा सकता है कि वे चहल से क्या कह रहे हैं। 

सूर्य कुमार यादव ने बनाए भारत की ओर से सर्वाधिक रन

भारतीय टीम की ओर मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभालने का काम किया। अपनी इस पारी में यादव ने पांच चौके लगाए। इसके बाद केएल राहुल ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वे अपने अर्धशतक से चूक गए। वे 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गेदबाजों में पी कृष्णा ने 4 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाज बौने साबित हुए।

कोहली ने खेला अपना 100वां वनडे मैच

यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद अहम था। इस मैच में वे भले ही 18 रनों पर आउट हो गए, लेकिन यह उनके एकदिवसीय करियर का 100वां मैच था। वे यह कारनामा करने वाले इतिहास में 5वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली, जिन्होंने 12000 से अधिक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, घर पर 5000 रन का मील का पत्थर हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

Open in app