IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका का सूपड़ा साफ, भारत ने तीसरे T20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3-0 से जीती श्रृंखला

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है। भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीता।

By रुस्तम राणा | Published: February 27, 2022 10:23 PM2022-02-27T22:23:34+5:302022-02-27T23:21:54+5:30

IND vs WI 3rd T20I India won by 6 wickets clean sweep against Sri Lanka | IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका का सूपड़ा साफ, भारत ने तीसरे T20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3-0 से जीती श्रृंखला

IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका का सूपड़ा साफ, भारत ने तीसरे T20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3-0 से जीती श्रृंखला

googleNewsNext
Highlightsटी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार अपनी 12वीं जीतमैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए

धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट मैदान में तीसरे और आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह भारत की यह लगातार 12वीं जीत है। भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीता। इस मैच और सीरीज के हीरो रहे श्रेयस अय्यर अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टी20 फॉर्मेट और इस सीरीज में यह उनका लगातार उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। 

श्रीलंका ने दिया था भारत को 147 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने भारत को 147 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 17वे ओवर की एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। कप्तान शनाका ने सर्वाधिक 74 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदें खेली और अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा उनकी टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गए। 

भारतीय गेंदबाज आवेश खान लिए 2 विकेट

भारतीय गेंदबाज आवेश खान ने 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पारी

वहीं उनके साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में आए संजू सैमसन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 12 गेंदें खेलकर 18 रन जोड़े। दीपक हुड्डा 21 रन बनाकर आउट हो गए। वेकटेश अय्यर 5 रन बनाकर चलते बने। लेकिन श्रेयस अय्यर क्रीज पर न केवल जमे रहे, बल्कि उन्होंने तेजी से भी रन बनाए। अंत में उनका साथ रविंद्र जड़ेजा ने दिया। वे 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app