IND vs SA: शिखर धवन को आउट कर तबरेज शम्सी ने उतार लिया जूता, ये था पूरा मामला

शिखर धवन का विकेट पाकर शम्सी की खुशी का ठिकाना ना रहा। इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 23, 2019 03:56 PM2019-09-23T15:56:46+5:302019-09-23T15:56:46+5:30

IND vs SA: Rassie van der Dussen reveals an interesting fact about Tabraiz Shamsi’s ‘shoe celebration’ | IND vs SA: शिखर धवन को आउट कर तबरेज शम्सी ने उतार लिया जूता, ये था पूरा मामला

IND vs SA: शिखर धवन को आउट कर तबरेज शम्सी ने उतार लिया जूता, ये था पूरा मामला

googleNewsNext

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीसरे टी20 मुकाबले में 25 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी के पहले ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन उनके अगले ओवर में लंबा शॉट खेलने के चक्कर में धवन कैच आउट हो गए। 

धवन का विकेट पाकर शम्सी की खुशी का ठिकाना ना रहा। इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई। दरअसल शम्सी ने अपना जूता उतारकर कान पर लगा दिया, मानो किसी को फोन कर रहे हों। शम्सी ने 4 ओवर में 23 रन देकर सिर्फ धवन का ही इकलौता विकेट हासिल किया।

जब मैच के बाद रासी वैन डेर ड्यूसेन से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि दरअसल शम्सी उस वक्त इमरान ताहिर को सांकेतिक कॉल लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि शम्सी कोई बड़ा विकेट लेने के बाद ऐसा ही करते हैं। इमरान को वह अपना हीरो मानते हैं। वह साथ में काफी प्रैक्टिस भी करते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में महज 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

Open in app