HighlightsIND vs SA 3rd T20I Live: भारत vs साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मैच कब, कहां और फ्री में कहां देखें?
India vs South Africa, 3rd T20I 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज होगा। सीरीज फिलहाल 1–1 बराबर है — पहला मैच भारत ने 101 रन से जीता, जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया। कब और कहाँ खेला जाएगा? वेन्यू: HPCA स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh) 14 दिसंबर 2025 (रविवार), मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे, टॉस: शाम 6:30 बजे होगा, मैच का लाइव कवरेज पास Jio मोबाइल/TV है तो JioCinema पर लाइव मैच अक्सर फ्री में या सस्ते प्लान में देखा जा सकता है। #INDvsSA #IndiaSouthAfricaT20 #LiveCricket #CricketLive #Dharamsala #FreeLiveStream
LIVE
Get Latest Updates