साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय, देखें प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। यह मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, जिसके बाद 10-10 ओवर भी घटाए गए हैं।

By रुस्तम राणा | Published: October 6, 2022 03:40 PM2022-10-06T15:40:06+5:302022-10-06T15:58:02+5:30

ind VS sa 1st odi match Team ind won the toss and choose to field firstInd VS SA 1st odi match: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और उन्होंने पहले फील्डिंग करने का नि | साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय, देखें प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया निर्णय, देखें प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext
Highlightsबारिश के कारण पहला मुकाबला 40-40 ओवर का हुआभारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ वनडे करियर का डेब्यू मैच खेल रहे हैंटीम इंडिया 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरी है जिनमें 2 स्पिनर और 3 पेसर हैं

IND VS SA 1st ODI match: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और उन्होंने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 

यह मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, जिसके बाद 10-10 ओवर भी घटाए गए हैं। यानि यह मुकाबला 40-40 ओवर का होगा। दोनों टीमों के लिए 8 ओवर तक पहला पॉवर प्ले कायम रहेगा।

यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैदान में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ वनडे करियर का डेब्यू मैच खेल रहे हैं।

भारत ने पहले मुकाबले के लिए 5 गेंदबाजों को खिलाया है।  बारिश के कारण पिच में नमी है और आउट फील्ड भी कुछ-कुछ जगह गीला है। टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, विकेट पर थोड़ी नमी है और हम उसका फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम मैच में 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरेंगे। जिनमें 2 स्पिनर और 3 पेसर हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

Open in app