सूर्यकुमार नहीं, प्रत्येक खिलाड़ी पर फोकस..., भारत और पाकिस्तान मुकाबला से पहले बाबर का बड़ा बयान

ind vs pak ICC T20 World Cup 2022: बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर आजम ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2022 09:43 PM2022-10-22T21:43:21+5:302022-10-22T21:45:13+5:30

ind vs pak ICC T20 World Cup 2022 Babar Azam's big statement Not Suryakumar yadav plan each player virat kohli kl rahul rohit sharma | सूर्यकुमार नहीं, प्रत्येक खिलाड़ी पर फोकस..., भारत और पाकिस्तान मुकाबला से पहले बाबर का बड़ा बयान

बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते।

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते।सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं।सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हैं और गेंदबाजों की धुनाई की है।

ind vs pak ICC T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी भले ही सभी टीमों के लिये भयभीत करने वाली हो लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले की तैयारियों में जुटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते।

सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं। वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हैं और उन्होंने सभी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है। बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए योजना बनाई है। हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे। ’’

पाकिस्तान के लिये अच्छी खबर है कि शान मसूद ने सिर की चोट से वापसी कर ली है। बाबर ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शान मसूद उबर चुके हैं। उसने सारे टेस्ट पास कर लिये हैं। पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी। ’’

अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं। लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा। ’’ शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस राउफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं। इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिये शत प्रतिशत देते हैं। ’’

Open in app