Ind vs NZ: शमी ने तोड़ा इरफान पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 100 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा पहला वनडे मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए खास बन गया।

By सुमित राय | Published: January 23, 2019 08:40 AM2019-01-23T08:40:26+5:302019-01-23T12:56:20+5:30

Ind vs NZ, 1st ODI: Mohammed Shami become fastest Indian to reach on 100 ODI wickets | Ind vs NZ: शमी ने तोड़ा इरफान पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 100 विकेट

मोहम्मद शमी (फोटो- बीसीसीआई ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में पूरा किए 100 विकेट।शमी ने तोड़ा इरफान पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड।वनडे में सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा पहला वनडे मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए खास बन गया और उन्होंने गेंदबाजी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करने के साथ ही इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए।

बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय

इसी के साथ शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट के आंकड़े पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा 56 मैचों में हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के पास था, जिन्होंने 59 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। पठान ने 19 अप्रैल 2006 को अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए थे।


शमी ने पहले वनडे में लिए तीन विकेट

शमी ने इस मैच में 6 ओवर की गेंदबाजी की और 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शमी को पहली सफलता दूसरे ओवर के पांचवीं गेंद पर मिली और उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (5) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कोलिन मुनरो (8) को बोल्ड कर दिया। शमी को तीसरी सफलता 30वें ओवर की चौथी गेंद पर मिली और उन्होंने मिशेल सेंटनेर को एलबीडब्ल्यू किया।

दुनिया के सबसे तेज छठे गेंदबाज बने शमी

मोहम्मद शमी सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने के मामले में दुनिया में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 44 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था।

सबसे तेजी से वनडे में 100 विकेट

खिलाड़ीमैच
राशिद खान (अफगानिस्तान)44 मैच
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)52 मैच
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)53 मैच
शेन बांड (न्यूजीलैंड)54 मैच
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)55 मैच
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)56 मैच
मोहम्मद शमी (भारत)56 मैच

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैच
मोहम्मद शमी56 मैच
इरफान पठान59 मैच
जहीर खान65 मैच
अजीत अगरकर67 मैच
जवागल श्रीनाथ68 मैच

शमी का वनडे करियर

मोहम्मद शमी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 मैचों में 101 विकेट अपने नाम किए है। वनडे क्रिकेट में 35 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शमी ने वनडे इंटरनेशनल में 6 बार एक मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर समेटा

कुलदीप यादव (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 38 ओवर में 157 रनों पर समेट दिया। इससे पहले नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Open in app