Ind vs IRE T20 2023: सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 1-0 से आगे बुमराह एंड कंपनी, जानें क्या है शेयडूल और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

Ind vs IRE T20 2023: कप्तान जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी से उत्साहित भारतीय टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 19, 2023 05:32 PM2023-08-19T17:32:28+5:302023-08-19T17:34:56+5:30

Ind vs IRE T20 2023 team india lead 1-0 second match 20th August Malahide Cricket Club, Dublin live match Viacom18 Network Sports18 Jio Cinema 7-30 pm | Ind vs IRE T20 2023: सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 1-0 से आगे बुमराह एंड कंपनी, जानें क्या है शेयडूल और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsमैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।पहला टी20 जीतने के बाद अब दूसरा टी20 20 अगस्त 2023 रविवार को खेला जाएगा।आयरलैंड टीम का नेतृत्व पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं। 

Ind vs IRE T20 2023: भारतीय टीम की नजर सीरीज पर है। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और टीम इंडिया ने डकवर्थ नियम के कारण दो रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच कल खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।

पहला टी20 जीतने के बाद अब दूसरा टी20 20 अगस्त 2023 रविवार को खेला जाएगा। मैच मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन में खेला जाएगा और शाम 7:30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम का नेतृत्व बुमराह और आयरलैंड टीम का नेतृत्व पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं। 

टीम इस प्रकार हैं:

भारत:जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, रॉस अडायर, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वैन वेर्कोम।

भारत इसके साथ ही बेहतर मौसम की भी उम्मीद करेगा जिससे उसके युवा बल्लेबाजों अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन ही बनाने दिए। लेकिन भारतीय पारी में बारिश के कारण उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं मिला।

भारतीय टीम ने जब 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे कभी बारिश आ गई जिसके कारण आगे का खेल नहीं हो पाया। भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन से जीता। भविष्य के भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने का मौका मिलेगा।

पहले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे जबकि पहली गेंद पर आउट होने वाले तिलक वर्मा भी वेस्टइंडीज दौरे की अपनी फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। भारत के शीर्ष क्रम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में खेल रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी में विकेटकीपर संजू सैमसन ही कुछ अनुभवी हैं। चोटों के कारण परेशान रहे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव रखते हैं और बुमराह बल्लेबाजी में उनकी सेवाएं भी ले सकते हैं।

बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोटों से उबरने के बाद शानदार वापसी की। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में दो-दो विकेट लिए। कृष्णा का यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच भी था। यहां जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसमें टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

भारत इस मामले में पहले मैच में भाग्यशाली रहा। मैच में दो विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बाद में स्वीकार किया कि भारत को टॉस जीतने का फायदा मिला। जहां तक आयरलैंड का सवाल है तो उसकी टीम बुमराह से पहले ओवर में मिले दो झटकों से वापसी करने में सफल रही थी।

उसकी टीम को अगर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मजबूत भारतीय टीम को चुनौती देनी है तो उसे खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आयरलैंड को यदि भारत के सामने चुनौती पेश करनी है तो उसके अनुभवी खिलाड़ियों पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और जॉर्ज डॉकरेल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app