IND vs ENG, Women’s Test: स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड बल्लेबाज फेल!, केवल 3.30 घंटे तक क्रीज पर टिके, 136 पर ढेर, घरेलू सरजमीं पर पहली बार टेस्ट जीतने का मौका!

IND vs ENG, Women’s Test: दीप्ति शर्मा के हरफनमौला खेल से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 15, 2023 06:48 PM2023-12-15T18:48:07+5:302023-12-15T18:49:33+5:30

IND vs ENG, Women’s Test ENGW 136 INDW 428 & 186-6 India Women lead by 478 runs spin saw England batting total 3 hours and 30 minutes eventually bowled out 136 one-off Test against India at the DY Patil Stadium chance to win Test against England | IND vs ENG, Women’s Test: स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड बल्लेबाज फेल!, केवल 3.30 घंटे तक क्रीज पर टिके, 136 पर ढेर, घरेलू सरजमीं पर पहली बार टेस्ट जीतने का मौका!

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsअभी दो दिन का खेल बचा है।घरेलू सरजमीं पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का मौका है।इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रन पर सिमट गयी।

IND vs ENG, Women’s Test: स्पिन गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बेहाल कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन कुल तीन घंटे और 30 मिनट तक बल्लेबाजी की और अंततः 136 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया 478 रन आगे है। भारत ने इंग्लैंड को फॉलो-ऑन नहीं दिया।

भारत टेस्ट में दो दिन शेष रहते हुए 478 रन आगे है। दीप्ति शर्मा के हरफनमौला खेल से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। अभी दो दिन का खेल बचा है और दूसरी पारी में अब तक 478 रन की बढ़त बनाने के बाद भारत के पास घरेलू सरजमीं पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का मौका है।

दीप्ति ने भारतीय टीम की पहली पारी में 113 गेंद में 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को 428 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद अपनी शानदार फिरकी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 5.3 ओवर में चार मेडन और सात रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रन पर सिमट गयी।

इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 108 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद दीप्ति के कहर से उसकी पारी सस्ते में निपट गयी। टीम ने 10 रन के अंदर आखिरी छह विकेट गंवा दिये। स्नेह राणा ने 25 रन देकर दो जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट चटकाये।

भारत ने पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड को फालोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बना लिये। उसकी कुल बढ़त 478 रन की हो गयी और अभी चार विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 और हरफनमौला वस्त्राकर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 53 रन की साझेदारी कर ली है। दिन का खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से स्पिनरों को अधिक मदद मिल रही थी। असामान्य उछाल के कारण बल्लेबाजों को परेशानी कर सामना करना पड़ रहा था।

भारत को दूसरी पारी में स्मृति मंधाना (26) और शेफाली वर्मा (33) ने 61 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजों ने इसके बाद भारतीयों को परेशान किया। चार्ली डीन (68 रन पर चार विकेट) और अनुभवी सोफी एक्लेस्टोन (76 रन पर दो विकेट) ने आपस में सभी छह विकेट साझा किये।

जेमिमा रोड्रिग्स ने भी बल्ले से 27 रन का योगदान दिया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली शुभा सतीश अंगूली में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी जिससे भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। मैच के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे जिसमें भारत की पहली पारी के तीन विकेट शामिल है।

इसमें से 15 विकेट स्पिनरों के नाम रहे। भारत ने दिन की शुरुआत पहली पारी में सात विकेट पर 410 रन से आगे की लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 10.3 ओवर में 18 रन के अंदर बाकी बचे तीनों विकेट चटका लिये। तेज गेंदबाज रेणुका ने इंग्लैंड को पहली पारी के तीसरे ओवर में ही शुरूआती झटका दिया।

उन्होंने सोफी डंकली (11) को बोल्ड किया जबकि कप्तान हीथर नाइट (11) वस्त्राकर की गेंद पर पगबाधा हुई। नेट स्किवेर ब्रंट (59) ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (10) के साथ 51 रन की साझेदारी करके मैच में इंग्लैंड को वापसी कराने की कोशिश की।

ब्यूमोंट हालांकि गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी। ब्रंट और डैनी व्याट (19) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दीप्ति ने पारी के 26वें ओवर में व्याट को शॉर्ट लेग पर जेमिमा के हाथों कैच कराया। स्नेह राणा ने ब्रंट की 70 गेंद में 10 चौके जड़ी पारी को बोल्ड कर खत्म किया। दीप्ति ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। 

Open in app