IND vs AUS: विश्वकप में भारत का जीत के साथ आगाज, कोहली-राहुल की जोड़ी ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रवीन्द्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया।

By रुस्तम राणा | Published: October 8, 2023 09:52 PM2023-10-08T21:52:57+5:302023-10-08T22:03:46+5:30

IND vs AUS World Cup 2023 Kohli-Rahul pair led India to victory, defeated Australia by 6 wickets | IND vs AUS: विश्वकप में भारत का जीत के साथ आगाज, कोहली-राहुल की जोड़ी ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

IND vs AUS: विश्वकप में भारत का जीत के साथ आगाज, कोहली-राहुल की जोड़ी ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsकोहली (85 रन, 116 गेंद) और केएल राहुल (97 रन, 115 गेंद) की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।भारत ने 200 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लियाभारत नेइससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में 49.3 ओवर में 199 रन पर समेटा

ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई में रविवार को खेले गए आईसीसी विश्वकप के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत ने 200 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। चेज मास्टर कोहली (85 रन, 116 गेंद) और केएल राहुल (नाबाद 97 रन, 115 गेंद) की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल ने छक्का मारकर मैच को समाप्त किया। पांडया 11 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर के अंदर शून्य पर कप्तान रोहित शर्मा सहित तीन विकेट खो दिए। 

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ईशान किशन को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद जोश हेज़लवुड ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर घरेलू दर्शकों को चुप कराया। उन्होंने कप्तान रोहित को अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया और फिर श्रेयस अय्यर को भी कवर पर कैच कराकर चलता किया। जिससे भारत मुश्किल में आ गया था। लेकिन कोहली-राहुल की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रवीन्द्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। 

जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया। आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ होगा। 

Open in app