IND v SL 2022: टीम इंडिया ने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, 2013 से जीत जारी, 77 अंक लेकर टेस्ट चैंपियनशिप में इस स्थान पर

IND v SL 2022: दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले और टीम इंडिया चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 14, 2022 07:30 PM2022-03-14T19:30:41+5:302022-03-14T19:33:12+5:30

IND v SL 2022 team india congratulates 15th consecutive Test series win home icc championship 4th position India won by 238 runs | IND v SL 2022: टीम इंडिया ने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, 2013 से जीत जारी, 77 अंक लेकर टेस्ट चैंपियनशिप में इस स्थान पर

भारत ने टी20 सीरीज में भी श्रीलंका को मात दी थी। 

googleNewsNext
Highlights238 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पहले पायदान पर है।पाकिस्तान दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। 

IND v SL 2022: भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले और टीम इंडिया चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पहले, पाकिस्तान दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। भारत के 77 अंक हैं। श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच और आर पंत को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भारत ने टी20 सीरीज में भी श्रीलंका को मात दी थी। 

भारतीय टीमः लगातार 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड

1ः ऑस्ट्रेलियाः 2013 में 4-0 

2ः वेस्टइंडीजः 2013 में 2-0 

3ः साउथ अफ्रीका: 2015 में 3-0

4ः न्यूजीलैंड: 2016 में 3-0

5ः इंग्लैंडः नवंबर 2016 में 4-0

6ः बांग्लादेश: फरवरी 2017 में 1-0

7ः ऑस्ट्रेलियाः फरवरी 2017 में 2-1

8ः श्रीलंकाः नवंबर 2017 में 1-0

9ः अफगानिस्तान: जून 2018 में 1-0

10ः वेस्टइंडीजः अक्टूबर 2018 में 2-0

11ः साउथ अफ्रीका: अक्टूबर 2019 में 3-0

12ः बांग्लादेश: नवंबर 2019 में 2-0

13ः इंग्लैंडः 2020-21 में 3-1

14ः न्यूजीलैंड: 2021 में 1-0

15ः श्रीलंकाः 2022 में 2-0।

जीत के लिये 447 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करुणारत्ने ने 107 रन बनाये।

श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई। बायें हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने अपना 14वां टेस्ट शतक जसप्रीत बुमराह को चौका लगाकर पूरा किया । उन्हें क्रीज पर जमने में समय जरूर लगा लेकिन बाद में उन्होंने सहज होकर खेला। बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये।

मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे। अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट उन्होंने पहली बार लिये थे। रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे।

बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था। इससे पहले मेंडिस और करुणारत्ने ने आत्मविश्वास के साथ खेलना शुरू किया । मेंडिस खास तौर पर काफी सहज नजर आये और उन्होंने जडेजा को एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Open in app