पाकिस्तानी ओपनर की मांग, 'जैसे भारत ने रोहित पर किया भरोसा, वैसे ही पीसीबी करे अपने खिलाड़ियों का समर्थन'

Imam-ul-Haq: पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने कहा है कि पीसीबी को अपने खिलाड़ियों का वैसे ही समर्थन करना चाहिए जैसे कभी भारत ने रोहित शर्मा का किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 3, 2020 09:10 AM2020-05-03T09:10:06+5:302020-05-03T09:13:14+5:30

Imam-ul-Haq asks PCB to back Pakistan players like India trusted Rohit Sharma | पाकिस्तानी ओपनर की मांग, 'जैसे भारत ने रोहित पर किया भरोसा, वैसे ही पीसीबी करे अपने खिलाड़ियों का समर्थन'

पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने कहा कि पीसीबी को करना चाहिए अपने खिलाड़ियों का समर्थन

googleNewsNext
Highlightsभारत ने रोहित उन पर भरोसा किया और बाद में उन्होंने अच्छा किया: इमाम उल हकबोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवादहीनता का परिणाम भी प्रदर्शन में अनिरंतरता के रूप में आता है: इमाम

पाकिस्तान क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों का उसी तरह समर्थन करना चाहिए जैसे कि भारत ने रोहित शर्मा का किया।

अब सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में एक भरोसमंद ओपनर हैं। पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक जड़ते हुए इतिहास रचा था।

लेकिन एक ऐसा भी समय था जब रोहित रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। रोहित का भारत के लिए करियर 2007 में शुरू हो गया था, और उन्होंने उसी साल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा की झलक दे दी थी, लेकिन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी द्वारा ओपनर बनाए जाने तक रोहित के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आई थी।

इमाम उल हक ने कहा, रोहित की तरह ही पीसीबी करे अपने खिलाड़ियों का समर्थन

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, 'इमाम उल हक ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कहा, हमारी टीम में असफल होने का डर है, हालांकि ये मेरा निजी आकलन है, यही वजह है कि खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते। वे दो-तीन खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए जाने को लेकर चिंतित रहते हैं।'

इमाम ने कहा, 'बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवादहीनता का परिणाम भी प्रदर्शन में अनिरंतरता के रूप में आता है। दुनिया की बाकी टीमों के साथ ऐसा नहीं है। अगर आप रोहित शर्मा का उदाहरण देंखे, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अच्छा नहीं किया था, लेकिन भारत ने रोहित उन पर भरोसा किया और बाद में उन्होंने अच्छा किया।'

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने अपना टेस्ट डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ मई 2018 में किया था, जबकि वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर 2017 में किया था। 24 वर्षीय ये पाकिस्तानी ओपनर अब तक 11 टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 485 रन और 37 वनडे में 7 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1723 रन बना चुका है। साथ ही इमाम ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21 रन बनाए हैं।

Open in app