सौरव गांगुली का बयान, '2019 का वर्ल्ड कप जीतने पर लंदन की गलियों में बिना शर्ट घूमेंगे कोहली'

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 11:48 IST2018-03-02T11:48:46+5:302018-03-02T11:48:46+5:30

If Virat wins 2019 World Cup, he might just walk bare body on Oxford Street, says Sourav Ganguly | सौरव गांगुली का बयान, '2019 का वर्ल्ड कप जीतने पर लंदन की गलियों में बिना शर्ट घूमेंगे कोहली'

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। गांगुली ने कहा कि धोनी और कोहली के व्यक्तित्व अलग हैं, इसलिए दोनों एकदम अलग कप्तान रहे हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट सौभाग्यशाली है कि उसे धोनी और कोहली जैसे कप्तान मिले। गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में खुद के टीशर्ट लहराने की घटना को जुनूनी बताते हुए कहा कि हो सकता है कि 2019 का वर्ल्ड कप जीतने पर विराट कोहली लंदन की गलियों में बिना शर्ट के घूमे, क्योंकि वह इंग्लैंड है।

'वर्तमान में विराट कोहली हैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज'

सौरव गांगुली ने सीएनएन न्यूज-18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'विराट अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वह जिस तरह से खेले हैं, वर्तमान में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जब मैं उन्हें मैदान पर देखता हूं तो मुझे उनमें बहुत ईमानदारी नजर आती है। ये ऐसा है जैसे आपको उनमें वही दिखता है जो आप पाना चाहते हैं। उनमें सबकुछ है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसलिए उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और इस बात का पूरा भरोसा है कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'

'भारत लकी है कि उसके पास धोनी और कोहली हैं'

कप्तान के तौर पर धोनी और विराट का तुलना के सवाल पर गांगुली ने कहा, 'मेरे ख्याल में धोनी और कोहली अलग व्यक्तित्व हैं। कोहली बहुत आक्रामक हैं, जैसे मैं था। लेकिन कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे ये पता करना है कि हर बार विकेट गिरने पर वह किसकी ओर मुठ्ठी तानते हैं। धोनी शांत थे, जो किसी का भी दवाब और घबराहट दूर नहीं करता। कोहली के लिए ये हर किसी से दवाब हटाने  का उनका तरीका है, यही मेरे लिए भी था। धोनी इसे खुद ही अवशोषित कर लेते थे। इसलिए हर कप्तान अलग होता है, भारत लकी है कि उसके पास धोनी और कोहली हैं।' (पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: नहीं खेलेंगे कोहली-धोनी, जानिए आखिरी बार इन दोनों के बिना कब खेली टीम इंडिया)

'2019 का वर्ल्ड कप जीतने पर शर्ट उतारकर गलियों में घूमेंगे कोहली'

लॉर्ड्स की बालकनी में खुद की टीशर्ट लहराने की घटना के पर गांगुली ने कहा, 'जब मै पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि वह पागलपन था। ये एक युवा का खुशी जताने का तरीका था। मैंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी को ऐसा करते देखा था। अगर विराट 2019 का वर्ल्ड कप जीतते हैं तो वह नंगे बदन ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में गलियों में घूम सकते हैं, क्योंकि ये इंग्लैंड में है। इसलिए ये इससे ज्यादा कुछ नहीं है, सिर्फ एक युवा इंसान की खुशियां का प्रदर्शन है। लेकिन मैं ऐसा फिर कभी नहीं करूंगा।' (पढ़ें: लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट लहराने के 16 साल बाद सौरव गांगुली ने कहा, 'उस घटना पर अफसोस है')

'भारतीय क्रिकेट को बदलने वाले कप्तान का तमगा सबसे खास'

ये पूछे जाने पर कि उनके करियर में सबसे बड़ा क्षण कौन सा है, गांगुली ने कहा, 'जब मैं लोगों से सुनता हूं कि कप्तान के तौर पर मेरे समय में भारतीय क्रिकेट में बदल गया, ये हमेशा मेरे लिए खास रहेगा। रन हमेशा खास रहेंगे, मैं 100 टेस्ट और 300 वनडे खेलने वाले तीन भारतीयों में शामिल होकर खुद कौ सौभाग्यशाली मानता हू्ं, जिनमें सचिन, राहुल और मैं शामिल हैं। मुझे हमेशा लगता है कि भगवान मेरे लिए बहुत दयालु था कि उसने मुझे ये करने दिया। लेकिन जो बात हमेशा मेरे लिए खास रहेगी वह है, ये टीम अलग थी। इसीलिए आप खेलते हैं क्योंकि ये टीम अलग है।'  (पढ़ें: सौरव गांगुली ने खोला राज, सचिन ने कैसे उनके डेब्यू टेस्ट में की थी मदद!)

Open in app