ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का बयान, 'अगर मेरे कप्तान एलन बॉर्डर कहते, तो मैं बॉल टैम्परिंग करता'

Justin Langer: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि अगर बॉर्डर कहते तो वह भी बॉल टैम्परिंग करते

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 11, 2018 13:00 IST2018-05-11T12:48:31+5:302018-05-11T13:00:03+5:30

If Allan Border had asked me to tamper the ball I would have, says Australia coach Justin Langer | ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का बयान, 'अगर मेरे कप्तान एलन बॉर्डर कहते, तो मैं बॉल टैम्परिंग करता'

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

नई दिल्ली, 11 मई: ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि अगर उनके करियर शुरुआती दिनों में उनके कप्तान एलन बॉर्डर ने उन्हें बॉल टैम्परिंग के लिए कहा होता तो वह इसे करते। लैंगर ने ये बात बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए कैमरन बैनक्रॉफ्ट के संदर्भ में कही। 

47 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लैंग ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐडिलेड में बॉर्डर की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लैंगर ने कहा कि हालांकि फर्क ये है कि उस युग में न तो कप्तान एलन बॉर्डर और न ही कोच बॉब सिम्पसन बॉल टैम्परिंग के विचार का समर्थन करते। 

ऑस्ट्रेलिया के चैनल नाइन को दिए इंटरव्यू में लैंगर ने कहा, 'अगर एलन बॉर्डर ने मुझसे बॉल टैम्परिंग के लिए कहा होता, तो मैं करता।' उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा करता क्योंकि मैं भी ऐसा न करने के परिणाम से डरा होता। लेकिन फर्क ये है कि एलन बॉर्डर मुझसे ऐसा करने के लिए कभी नहीं कहते और बॉब सिम्पसन मुझे मार ही डालते।' (पढ़ें: स्मिथ-वॉर्नर को ग्रेड क्रिकेट खेलने की इजाजत, बैनक्रॉफ्ट को करना होगा अभी और इंतजार)

लैंगर ने कहा, 'वह खेल की छवि को धूमिल करने वाले किसी को भी जान से मार देते। लेकिन मैं इस बात पर यकीन नहीं कर सकता कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम में ये निर्णय लेने की स्थिति में थे।'

कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में शामिल होने के लिए 9 महीने का बैन लगा दिया गया है। इस साजिश में शामिल होने के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया है।

लैंगर ने कहा कि ये हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह टेस्ट क्रिकेटरों से अपेक्षित व्यवहार के मानकों को सुनिश्चित करें। लैंगर ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलियाई चेंजरूम में बॉब सिम्पसन के नेतृत्व में एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, डेविड बून और इयान हिली के साथ गया। ये एक गंभीर चेंजरूम था, आप अपने साथियों की वजह से बेहतर इंसान और बेहतर खिलाड़ी बनते हैं।'

स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट की वापसी के बारे में लैंगर ने कहा, 'अगर हम उन की निगरानी करें और उनकी सहायता करें और वे बेहतर होना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के स्तर को बरकरार रखते हैं, तो जरूर उनका स्वागत होगा।'

Open in app