ICC World Test Championship WTC 2023-24: पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले, दो टेस्ट में 24 अंक लेकर डब्ल्यूटीसी में पहले पायदान पर, जानें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हाल

ICC World Test Championship WTC 2023-24: मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र का फाइनल शीर्ष दो टीम के बीच जून 2025 को लंदन के लार्ड्स में खेला जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2023 08:43 PM2023-07-27T20:43:31+5:302023-07-27T20:45:05+5:30

ICC World Test Championship WTC 2023-24 Pakistan 24 points in two Tests first position in WTC know condition India, Australia and England | ICC World Test Championship WTC 2023-24: पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले, दो टेस्ट में 24 अंक लेकर डब्ल्यूटीसी में पहले पायदान पर, जानें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हाल

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsकोलंबो में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 222 रन से हराया।जीत से पाकिस्तान के दो टेस्ट में 24 अंक हो गए हैं।पाकिस्तान का अंक प्रतिशत शत प्रतिशत है।

ICC World Test Championship WTC 2023-24: पाकिस्तान ने गुरुवार को श्रीलंका का दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करते हुए 2023-24 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

 

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में गॉल में श्रीलंका को चार विकेट से हराने के बाद कोलंबो में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 222 रन से हराया। इस जीत से पाकिस्तान के दो टेस्ट में 24 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान का अंक प्रतिशत शत प्रतिशत है।

पाकिस्तान अब अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलेगा, जो तीन मैच की सीरीज होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की जीत के साथ भारत 16 अंक के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है। भारत के 66.67 प्रतिशत अंक हैं।

मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (26 अंक, 54.17 प्रतिशत अंक) तीसरे, इंग्लैंड (14 अंक, 29.17 प्रतिशत अंक) चौथे और वेस्टइंडीज (चार अंक, 16.67 प्रतिशत अंक) पांचवें स्थान पर है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र का फाइनल शीर्ष दो टीम के बीच जून 2025 को लंदन के लार्ड्स में खेला जाएगा।

 

Open in app