ICC World Cup 2023: पांच बार विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगा भारत, रोहित शर्मा की कप्तानी में होगा कड़ा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

By अंजली चौहान | Published: October 6, 2023 12:01 PM2023-10-06T12:01:38+5:302023-10-06T12:08:20+5:30

ICC World Cup 2023 India vs Australia India will take the field against Australia who has won the World Cup five times there will be a tough competition under the captaincy of Rohit Sharma | ICC World Cup 2023: पांच बार विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगा भारत, रोहित शर्मा की कप्तानी में होगा कड़ा मुकाबला

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया और इंडिया 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के लिए भिड़ेगीयह मैच चेन्नई में खेला जाएगादोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी

ICC World Cup 2023: क्रिकेट के महामुकाबले के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप के दावेदार के तौर पर भारत इस मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है और अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने वाली हैं। 8 अक्टूबर को चैन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में उतरेगी।

पांच बार विश्व कप विजेता रही कंगारू टीम निश्चित तौर पर एक मजबूत टीम है जिससे जीतने के लिए मैदान में इंडियन टीम को खून-पसीना बहाना होगा।

टीम के लिहाज से और फॉर्म के हिसाब से, भारत इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। भले ही शुभमन गिल के बीमार होने की खबर और चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन की देर से टीम में एंट्री से कुछ घबराहट हो सकती है लेकिन इसके बावजूद टीम में आगे बढ़ने के लिए सभी खिलाड़ी मौजूद हैं। 

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज 

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पूरे मैच का पासा पलटने में कामयाब टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हैं। टीम के पास सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे कमाल के विकल्प भी हैं। इस टीम में ज्यादातर बल्लेबाज अपनी लय में हैं और हाल के हुए मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुदको साबित करने में सफल रहे हैं। 

तीन बार की विजेता रही भारतीय टीम ने पहली बार 1983 विश्व कप जीता तो क्रिकेट की तस्वीर ही बदल गई। तब से, उन्होंने तीन संस्करणों की सह-मेजबानी की है, दो बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और एक बार प्रतियोगिता जीती है। उनके पिछले दो विश्व कप अभियान बड़े पैमाने पर लीग चरण में पहुँचने के बाद सेमीफाइनल में समाप्त हुए। घरेलू मैदान पर, भारत को इसमें सुधार करने और 2011 की अपनी वीरता को दोहराकर अपनी तीसरी विश्व कप ट्रॉफी जीतने की उम्मीद होगी।

टीम इंडिया पर भारी रही ऑस्ट्रेलिया 

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में पांच बार विजेता रह चुकी है। टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी अन्य टीम को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 12 मुकाबले हो चुके हैं। इन मैचों में कंगारू टीम ने 8 बार और भारत ने चार बार बाजी मारी है। ऐसे में पुराने आंकड़ों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से आगे हैं। 

पांच बार वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला खिताब 1987 में जीता था। इसके बाद टीम ने 1999 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम ने 2003 और 2007 में विश्व कप में अपना दावा करते हुए खिताब जीता और फिर साल 2015 में ट्रॉफी अपने पाले में की। 

कब कहां कैसे देखें IND vs AUS मैच

क्रिकेट फैन्स 8 अक्टूबर को होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को दोपहर 2:00 बजे  देख सकते हैं। IND बनाम AUS विश्व कप 2023 मैच के टिकट बुकमायशो ऐप और वेबसाइट से खरीद सकते हैं। जिसका लिंक है-https://in.bookmyshow.com/sports/india-vs-australia-icc-mens-cwc-2023/ET...

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क। 

प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

इंडिया टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Open in app