ICC World Cup 2019: बारिश से परेशान बांग्लादेशी कोच, कहा- हम आदमी को चांद पर भेज सकते हैं, तो फिर विश्व कप में रिजर्व दिन क्यों नहीं

ICC World Cup 2019: रोड्स ने कहा कि रिजर्व दिन के लिए पर्याप्त समय है क्योंकि अधिकांश टीमों के मैचों के बीच में कम से कम दो या तीन दिन का समय है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 06:23 PM2019-06-12T18:23:34+5:302019-06-12T18:23:34+5:30

ICC World Cup 2019: We should have reserve days, says Bangladesh coach | ICC World Cup 2019: बारिश से परेशान बांग्लादेशी कोच, कहा- हम आदमी को चांद पर भेज सकते हैं, तो फिर विश्व कप में रिजर्व दिन क्यों नहीं

ICC World Cup 2019: बारिश से परेशान बांग्लादेशी कोच, कहा- हम आदमी को चांद पर भेज सकते हैं, तो फिर विश्व कप में रिजर्व दिन क्यों नहीं

googleNewsNext

बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ उनकी टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद विश्व कप के कार्यक्रम में रिजर्व दिनों को शामिल करने की मांग की। रोड्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम चांद पर आदमी को भेज सकते हैं तो फिर विश्व कप में रिजर्व दिन क्यों नहीं हो सकता, जबकि असल में यह लंबा टूर्नामेंट है।’’

मौजूदा विश्व कप में यह तीसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ गया जो किसी भी विश्व कप में रद्द होने वाले सबसे अधिक मैच हैं। रोड्स ने कहा कि रिजर्व दिन के लिए पर्याप्त समय है क्योंकि अधिकांश टीमों के मैचों के बीच में कम से कम दो या तीन दिन का समय है।

आईसीसी ने कहा ‘रिजर्व डे’ विकल्प नहीं: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि बारिश से प्रभावित विश्व कप मैचों के लिये अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है। रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘विश्व कप के हर मैच के लिये एक अन्य दिन भी तय करने से टूर्नामेंट की अवधि और लंबी खिंच जाएगी और व्यावहारिक तौर पर इसे संचालित करना बेहद जटिल होगा।’’ 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में जून में औसत से दोगुनी बारिश हो रही है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बेमौसम की बरसात है। पिछले दो दिन में यहां जितनी बारिश हुई वह पूरे जून में होने वाली औसत बारिश से दोगुनी है। जून को ब्रिटेन में सबसे सूखा महीना माना जाता है। पिछले साल 2018 में जून में केवल दो मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में ही दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में 100 मिमी बारिश हो गयी।’’ 

उन्होंने प्रत्येक मैच के लिये एक दिन सुरक्षित रखने के प्रभाव पर विस्तार से बात की। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘इससे पिच की तैयारियों, टीम की तैयारियां और यात्रा के दिनों, आवास और स्थल की उपलब्धता, टूर्नामेंट के स्टाफ से जुड़ी चीजें, स्वयंसेवक और मैच अधिकारियों की उपलब्धता, प्रसारण उपकरणों और मुख्य तौर पर दर्शक प्रभावित होंगे, जिन्होंने मैच देखने के लिये कई घंटों की यात्रा की है।’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी भी कोई गारंटी नहीं है जो दिन अन्य दिन आपने मैच के लिये सुरक्षित रखा है उस दिन बारिश नहीं होगी।’’

Open in app