IND vs PAK: रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा सचिन और धोनी का रिकॉर्ड

Rohit Sharma: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में महज 85 गेंदों में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 16, 2019 05:18 PM2019-06-16T17:18:23+5:302019-06-16T18:33:54+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: Rohit Sharma scores century against Pakistan, breaks sachin and dhoni record | IND vs PAK: रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा सचिन और धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा 85 गेंदों में शतक

googleNewsNext

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए महज 85 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया। रोहित ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए महज 85 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से वनडे में अपमा 24वां शतक जड़ा।

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक जड़ा, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। ये वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर रोहित का तीसरा शतक है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित

इसके साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विराट कोहली 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते हुए भारत के लिए ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

रोहित ने अपनी 203वीं पारी में 24वां वनडे शतक जड़ा और सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने के मामले में सचिन तेंदुलकर (219 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, कुल मिलाकर रोहित इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

सबसे कम पारियों मे 24 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

142 हाशिम अमला
161 विराट कोहली
192 एबी डिविलियर्स
203 रोहित शर्मा
219 सचिन तेंदुलकर

रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर 17.3 ओवर में ही 100 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ते हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलआफ भारत के लिए पहली शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 34 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी जड़ी और वनडे में अपनी सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी।  

रोहित ने तोड़ा धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा धोनी को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

356*  रोहित शर्मा
355   एमएस धोमनी
264   सचिन तेंदुलकर
251   युवराज सिंह
247   सौरव गांगुली
243   वीरेंद्र सहवाग

पाकिस्तान के खिलाफ बने तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ये पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है, रिकॉर्ड 2008 में 80 और 2005 में 84 गेंदों में शतक लगाने वाले सहवाग के नाम है।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग - 80 गेंदें, कराची, 2008
वीरेंद्र सहवाग - 84 गेंदें, कोच्चि, 2005
रोहित शर्मा - 85 गेंदें, मैनचेस्टर, 2019

रोहित ने इसी के साथ एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रोहित विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (107) के नाम था।

भारत-पाकिस्तान मैच में सर्वाधिक रन (विश्व कप):

140 रोहित शर्मा, मैनचेस्टर 2019
107 विराट कोहली, एडिलेड 2015
101 सईद अनवर, सेंचुरियन 2003
98 सचिन तेंदुलकर, सेंचुरियन 2003

इसी के साथ रोहित विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। धवन ने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 85 गेंदों में ये कारनामा किया था। फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।

वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़, छोड़ा सहवाग, विराट कोहली को पीछे

ये रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा शतक है। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (6 शतक) और सौरव गांगुली (चार शतक) के बाद शिखर धवन (3 शतक) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह एक वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले  वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। 

Open in app