भारत-बांग्लादेश के बीच विश्व कप की शुरुआत से पहले कार्डिफ में अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 96 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ही सिमट गई।
मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को शिखर धवन के रूप में जल्द पहला झटका लगा। धवन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। रोहित 19, जबकि कोहली ने टीम के खाते में 47 रन का योगदान दिया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 4 छक्के और 12 चौके जड़े। भारत पिछले काफी समय से नंबर-4 को लेकर परेशान रहा है, ऐसे में राहुल की ये पारी टीम इंडिया को शानदार विकल्प देती दिख रही है।
राहुल के आउट होने के बाद धोनी ने मोर्चा संभाले रखा। धोनी ने 78 गेंदों में 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक पंड्या 11 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जडेजा ने 4 गेंदों में 11 रन की नाबाद पारी खेली।
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार 9.4 ओवर में 25 रन के स्कोर पर आउट हुए। अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन (0) भी बुमराह के शिकार बने। इसके बाद लिटन दास ने मुशफिकुर रहीम के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। दास 90 गेंदों में 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं रहीम ने 94 बॉल पर 10 बाउंड्री की मदद से 90 रन बनाए।
टीमें:
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोसद्दीन हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, अबू जैद।
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
28 May, 19 : 11:47 PM
भारत ने जीता मैच
भारत ने ये मुकाबला 95 रन से अपने नाम कर लिया है।
28 May, 19 : 10:53 PM
कुलदीप ने झटका तीसरा विकेट
भारत को 39.2 ओवर में कुलदीप यादव की लगातार दो गेंदों पर सफलता हाथ लगी। बांग्लादेश अपने 7 विकेट खो चुका है। कुलदीप की शानदार वापसी। बांग्लादेश- 216/7 (40)
28 May, 19 : 10:36 PM
कुलदीप यादव ने झटका विकेट
कुलदीप यादव की गेंद पर महमदुल्लाह बोल्ड। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद कुलदीप के लिए ये विकेट काफी महत्वपूर्ण है, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर देखने को मिल रही है। बांग्लादेश- 191/5 (36)
28 May, 19 : 10:16 PM
दास लौटे पवेलियन
चहल की गेंद को आगे बढ़कर मारने की कोशिश में लिटन दास स्टंप आउट। दास 90 गेंदों में 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ भारत को तीसरी सफलता हाथ लग चुकी है। बांग्लादेश- 169/3 (31.3)
28 May, 19 : 10:04 PM
दास-रहीम के बीच शतकीय साझेदारी
लिटन दास और रहीम के बीच 109 गेंदों में 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा। बांग्लादेश को जीत के लिए 22 ओवरों में 203 रन की दरकार है। बांग्लादेश- 157/2 (28)
28 May, 19 : 09:36 PM
20 ओवर समाप्त
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। लिटन दास 40, जबकि मुशफिकुर रहीम 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 258 रन की दरकार।
28 May, 19 : 08:49 PM
बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर झटके विकेट
बांग्लादेश को 9.4 ओवर में पहला झटका लगा। सौम्य सरकार 29 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बुमराह को भारत को आखिरकार सफलता दिलाई। अगली बॉल पर शाकिब भी आउट। बांग्लादेश- 49/2 (9.5)
28 May, 19 : 08:36 PM
विकेट की तलाश में भारत
बांग्लादेश की टीम ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। भारत पहली सफलता की तलाश में है। बांग्लादेश की टीम 5.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
28 May, 19 : 08:17 PM
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 14, जबकि लिटन दास 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं।
28 May, 19 : 07:20 PM
धोनी का शतक, भारत विशाल स्कोर की ओर
धोनी ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। माही ने यहां तक पहुंचने के लिए 73 बॉल का सामना किया। भारत- 334/6 (48.1)
28 May, 19 : 06:55 PM
भारत को पांचवां झटका
43.2 ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। पार्ट टाइम गेंदबाज शब्बीर रहमान ने उन्हें बोल्ड किया। राहुल 99 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या आ चुके हैं। भारत- 268/5 (44)
28 May, 19 : 06:47 PM
राहुल ने जड़ा शतक
लोकेश राहुल ने 94 गेंदों मेंके अपना शतक पूरा कर लिया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केएल राहुल का इस फॉर्म में होना भारत के लिए नंबर-4 की परेशानी को समाप्त करता दिख रहा है। भारत- 255/4 (42)
28 May, 19 : 06:14 PM
राहुल-धोनी की शानदार बल्लेबाजी
भारत ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 73, जबकि महेंद्र सिंह धोनी 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत 5.59 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
28 May, 19 : 05:43 PM
राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं धोनी 6 रन बना चुके हैं। भारत इस वक्त 260 के आस-पास पहुंचता नजर आ रहा है। टीम इंडिया- 136/4 (27)
28 May, 19 : 05:22 PM
बल्लेबाजी के लिए उतरे धोनी
विजय शंकर 21.6 ओवर में रूबेल की गेंद पर कैच आउट। शंकर 7 गेंदों में महज 2 ही रन बना सके। उनके आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। भारत- 102/4 (22)
28 May, 19 : 05:12 PM
कोहली का गिरा विकेट
विराट कोहली 46 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 88 रन बना चुका है। शुरुआती झटके के बाद टीम इंडिया कुछ हद तक उबर चुकी है।
28 May, 19 : 04:41 PM
रोहित शर्मा आउट
भारत ने 13.3 ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा रूबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड। ये रूबेल का पहला ही ओवर था। रोहित 42 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। भारत- 50/2 (14)
28 May, 19 : 04:21 PM
10 ओवर समाप्त
पहले 10 ओवर के खेल तक टीम इंडिया 1 विकेट खोकर सिर्फ 34 रन ही बना सकी है। रहमान 5 ओवर में 19, जबकि मुर्तजा इतने ही ओवर में 13 रन दे चुके हैं। जो एक सफलता बांग्लादेश को हाथ लगी है, वो रहमान ने ही दिलाई है।
28 May, 19 : 04:04 PM
भारत की धीमी बल्लेबाजी
भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 9, जबकि रोहित शर्मा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया 2.83 के रनरेट से बल्लेबाजी करती हुई।
28 May, 19 : 03:52 PM
भारत को पहला झटका
मुस्तफिजुर्र रहमान ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को पवेलियन भेजा। रहमान का ये ओवर मेडेन रहा। धवन महज 1 रन बनाकर आउट। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आ चुके हैं। भारत- 5/1 (3)
28 May, 19 : 03:42 PM
मैच फिर से शुरू
बारिश रुकने के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है। बीच में ब्रेक मिलने से बेशक बल्लेबोजों को दिक्कत आ सकती है। मुस्तफिजुर्र रहमान की आखिरी चार गेंदों पर कोई रन नहीं। भारत- 4/0 (1.0)
28 May, 19 : 03:12 PM
बल्लेबाजी के लिए उतरा भारत, दूसरी ही गेंद पर बारिश शुरू
भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए। पहली बॉल पर रोहित ने तीन रन दौड़कर भारत का खाता खोला। अगली गेंद पर धवन ने सिंगल निकाला और बारिश फिर से शुरू। भारत- 4/0 (0.2)
28 May, 19 : 03:00 PM
बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका मैच
इस वक्त मैदान पर बूंदा-बांदी हो रही है, जिसके चलते मुकाबला शुरू नहीं हो सका है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
28 May, 19 : 02:48 PM
भारत की टीम
भारत की टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।
28 May, 19 : 02:46 PM
बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोसद्दीन हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन और अबू जैद शामिल हैं।
28 May, 19 : 02:44 PM
बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली का भी मानना है कि टॉस जीतने पर उनका फैसला भी यही रहता।