INDW vs NZW: फिर चला 16 साल की शेफाली वर्मा का बल्ला, वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे मैच में खेली तूफानी पारी

Shafali Verma: भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में खेली जोरदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2020 11:37 AM2020-02-27T11:37:32+5:302020-02-27T13:16:15+5:30

ICC Womens T20 World Cup: India Women vs New Zealand Women, Shafali Verma shines with bat in 3rd consecutive match | INDW vs NZW: फिर चला 16 साल की शेफाली वर्मा का बल्ला, वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे मैच में खेली तूफानी पारी

शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 34 गेंदों में 46 रन की जोरदार पारी

googleNewsNext

भारतीय महिला टीम का युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा का आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन जारी है। सचिन तेंदुलकर की जबर्दस्त फैन 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीसरे मैच में 34 गेंदों में 46 रन की जोरदार पारी खेली। 

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए, इनमें सर्वाधिक रनों का योगदान शेफाली ने ही दिया। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड पर 3 रन से रोमांचक जीत हासिल करते हुए लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।

शेफाली वर्मा ने लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ मैच का खिताब जीता, इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश पर भारत की जीत में भी मैन ऑफ मैच का खिताब जीता था।

शेफाली ने इस वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे मैच में की दमदार बैटिंग

न सिर्फ इस मैच में बल्कि शेफाली अब तक इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान दमदार फॉर्म में रही हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मैचों में भारत की जीत में भी अहम योगदान दिया है। 

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 रन से जीत में शेफाली ने 15 गेंदों में 29 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन से जीत में उन्होंने 17 गेंदों में 39 रन की तूफानी पारियां खेली थीं। 

शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक तरफ गिरते भारतीय विकेटों के बीच 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की जोरदार पारी खेली। 

28 जनवरी 2004 को रोहतक में जन्मीं शेफाली ने 24 सितंबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 

16 साल की शेफाली वर्मा का इस टी20 वर्ल्ड कप में स्कोर

v ऑस्ट्रेलिया: 15 गेंदों में 29 रन @ 193.33
v बांग्लादेश : 17 गेंदों में 39 रन@ 229.41
v न्यूजीलैंड: 34 गेंदों में 46 रन@ 135.29 

Open in app