ICC U-19 World Cup: भारत ने पिछली बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से था रौंदा, शुभमन गिल ने जड़ा था शतक

India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को पिछले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप भिड़ंत में 203 रन से करारी शिकस्त दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 4, 2020 11:30 AM2020-02-04T11:30:22+5:302020-02-04T12:02:29+5:30

ICC Under-19 World Cup, India vs Pakistan: India U19 beat Pakistan by 203 runs in 2018 semi final clash | ICC U-19 World Cup: भारत ने पिछली बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से था रौंदा, शुभमन गिल ने जड़ा था शतक

शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था शतक

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से हराया थाभारत के लिए शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 102 रन की जोरदार पारी खेली थी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल में मंगलवार (4 फरवरी) को भारतीय अंडर-19 टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। चार बार की चैंपियन भारतीय टीम जब पोचेफस्ट्रूम में दो बार की चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ एक और खिताब के और करीब पहुंचने पर होंगी।

भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही थोड़ा कमतर हो लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। 

इन दोनों के बीच अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले गए 9 मैचों में से 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि भारत ने 4 मैच जीते हैं।

U-19 WC की पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त

इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले हुए पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने पृथ्वी शॉ की अगुवाई में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 203 रन से रौंद दिया था। भारत ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में 272 रन बनाते हुए पाकिस्तान को महज 69 रन पर समेटते हुए 203 रनों से रौंद दिया था। 

भारत ने 30 जनवरी 2018 को क्राइस्चर्च में खेले गए उस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 102 रन की जोरदार शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा मनजोत कालरा ने 47 और पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए थे।

इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 29.3 ओवरों में महज 69 रन पर समेट दिया था। भारत के लिए ईशान पोरेल ने सर्वाधिक 4 जबकि शिवा सिंह और रेयान पराग ने 2-2 विकेट झटके थे। 

शुभमन गिल इस शतक के साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

Open in app