ICC T20I rankings: ये किवी गेंदबाज पहुंचा शीर्ष-5 में, जानिए कौन हैं नंबर एक बल्लेबाज, गेंदबाज और टीमों में टॉप

ICC T20I rankings: न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पांच में पहुंचे, ये गेंदबाज है टॉप पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2019 02:04 PM2019-01-12T14:04:02+5:302019-01-12T14:04:02+5:30

ICC T20I rankings: Babar Azam, Rashid Khan and Pakistan tops batting, bowling and team chart | ICC T20I rankings: ये किवी गेंदबाज पहुंचा शीर्ष-5 में, जानिए कौन हैं नंबर एक बल्लेबाज, गेंदबाज और टीमों में टॉप

ईश सोढ़ी पहुंचे आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप-5 में (AFP)

googleNewsNext

श्रीलंका के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की 35 रन से जीत में 3 विकेट झटकने वाले ईश सोढ़ी ने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। सोढ़ी श्रीलंका के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट लेते हुए 2 विकेट स्थानों की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। अब वह इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ सयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। 

वहीं ताजा रैकिंग में सोढ़ी के साथी गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने भी उसी मैच में तीन विकेट लेते हुए रैंकिंग में 37 स्थानों की छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई गेंदबाजों लसिथ मलिंगी और कुसव राजिथा ने भी रैंकिंग में उछाल दर्ज की है। मलिंगा 10 स्थान की छलांग के साथ 53वें नंबर पर और राजिथा  21वें से 16वें नंबर पर आ गए हैं।

बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज, ये गेंदबाज है टॉप पर

वहीं आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। भारतीय बल्लेबाजों में टॉप-10 की लिस्ट में केएल राहुल सातवें और रोहित शर्मा दसवें स्थान पर हैं।     

वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर बने हुए हैं। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादल तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन टॉप-10 में मौजूद वही एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। 

वहीं टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान अब भी दुनिया की नंबर एक टीम बना हुआ है, जबकि भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, इसके बाद क्रमश: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का नंबर पर है।

ICC T20 रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

1.पाकिस्तान-138
2.भारत-126
3.इंग्लैंड-118
4.ऑस्ट्रेलिया-117
5.दक्षिण अफ्रीका-114
6.न्यूजीलैंड-113
7.वेस्टइंडीज-101
8.अफगानिस्तान-92
9.श्रीलंका-86
10.बांग्लादेश-77

ICC T20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज

1.बाबर आजम-858
2.कॉलिन मुनरो-809
3.एरॉन फिंच-806
4.इविन लुईस-751
5.फखर जमान-749
6.ग्लेन मैक्सवेल-745
7.केएल राहुल-719
8.एलेक्स हेल्स-697
9.मार्टिन गप्टिल-691
10. रोहित शर्मा-689

ICC T20 रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज

1.राशिद खान-793
2.शाबाद खान-752
3.कुलदीप यादव-714
4.आदिल राशिद-676
4.ईश सोढ़ी-676
6.एडम जम्पा-670
7.शाकिब अल हसन-658
8.फहीम अशरफ-652
9.इमाद वसीम-651
10.इमरान ताहिर-640

Open in app