आईसीसी टी20 विश्व कप 2022ः नामीबिया को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में नंबर एक, सुपर 12 का दावेदार नीदरलैंड!

ICC T20 World Cup Namibia vs Netherlands नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप में नामीबिया को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने ग्रुप ए के मैच में नामीबिया को छह विकेट पर 121 रन के स्कोर पर रोका।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 18, 2022 05:08 PM2022-10-18T17:08:27+5:302022-10-18T17:09:43+5:30

ICC T20 World Cup Netherlands won 5 wkts vs Namibia Bas De Leede PLAYER OF THE MATCH Points Table top 4 pts | आईसीसी टी20 विश्व कप 2022ः नामीबिया को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में नंबर एक, सुपर 12 का दावेदार नीदरलैंड!

नामीबिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए।

googleNewsNext
Highlightsनीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 92 रन से पांच विकेट पर 102 रन कर दिया।नीदरलैंड ने नामीबिया को कम स्कोर पर रोका।नामीबिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए।

ICC T20 World Cup Namibia vs Netherlandsनीदरलैंड ने टी20 विश्व कप में एक और धमाका कर दिया। लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गया है। सुपर 12 के लिए कदम बढ़ा दिया है। नीदरलैंड के पास 4 अंक हैं और एक और मैच खेलना बाकी है। 

दो मैच में दो जीत के साथ नीदरलैंड की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है। नामीबिया के दो मैच में दो अंक हैं और उसके पास अब भी सुपर 12 में जगह बनाने मौका है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम की नजरें तीसरा मैच जीतकर सकारात्मक नतीजे के साथ सुपर 12 में जगह बनाने पर टिकी हैं।

नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप में नामीबिया को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने ग्रुप ए के मैच में नामीबिया को छह विकेट पर 121 रन के स्कोर पर रोका और फिर 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नीदरलैंड की टीम एक समय एक विकेट पर 92 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने नामीबिया को वापसी करने का मौका दिया।

विक्रमजीत सिंह (31 गेंद में 39 रन) और मैक्स ओडाउड (35 गेंद में 35 रन) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज योहानेस जोनाथन स्मिट (24 रन पर दो विकेट) ने हालांकि नीदरलैंड का स्कोर एक विकेट पर 92 रन से पांच विकेट पर 102 रन कर दिया।

बास डि लीडे (30 गेंद में नाबाद 30) ने हालांकि धैर्य नहीं खोया और टिम प्रिंगल (नाबाद 08) के साथ मिलकर 20 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। इससे पहले डि लीडे (18 रन पर दो विकेट) ने गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन किया जिससे नीदरलैंड ने नामीबिया को कम स्कोर पर रोका।

नीदरलैंड की ओर से रोलोफ वान डेर मर्व (छह रन पर एक विकेट), प्रिंगल (15 रन पर एक विकेट), कोलिन एकरमैन (17 रन पर एक विकेट) और पॉल वान मीकर्न (18 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे नामीबिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए।

यान फ्राइलिंक (43) ने कप्तान गेरहार्ड इरासमस (16) के साथ उम्दा साझेदारी की। इन दोनों को 19वें ओवर में डि लीडे ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। माइकल वान लिंगेन (16) और स्टीफन बार्ड (19) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। डेविड वाइसी (नाबाद 11) और स्मिट (नाबाद 05) नाबाद रहे। दूसरी तरफ नामीबिया के कप्तान इरासमस ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। 

Open in app