ICC Women's T20 World Cup 2020: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से शुरू होगा टूर्नामेंट, यहां देखिये पूरा कार्यक्रम

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब एक ही साल और एक ही देश में आईसीसी मेंस और विमेंस टी20 वर्ल्ड खेले जाएंगे।

By विनीत कुमार | Published: January 29, 2019 02:15 PM2019-01-29T14:15:46+5:302019-01-29T14:51:34+5:30

icc t20 women's world cup schedule fixtures announced see the detailed programme | ICC Women's T20 World Cup 2020: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से शुरू होगा टूर्नामेंट, यहां देखिये पूरा कार्यक्रम

हरमनप्रीत कौर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी,2020 से आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 8 मार्च को, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से टूर्नामेंट का आगाज

इंटरनेशनल क्रिकेट काइउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान मंगलवार को कर दिया। विमेंस टी20 वर्ल्ड का आयोजन 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 के बीच किया जाएगा और इस दौरान कुल 23 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाना है। साथ ही आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की भी घोषणा की है। यह टूर्नामेंट भी ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।  

इस तरह ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब एक ही साल और एक ही देश में आईसीसी मेंस और विमेंस टी20 वर्ल्ड खेले जाएंगे। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

इस वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच ऐडिलेड और ब्रिसबेन में 15 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले सिडनी, कैनबरा, पर्थ और मेलबर्न में खेले जाने हैं। भारतीय महिला टीम को ग्रु-ए में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका, न्यूजीलैंड औऱ एक क्वॉलिफायर के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वॉलिफायर-2 को रखा गया है।

जानिए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम-  

             दिन मैचस्थानमैच शुरू होना का भारतीय समय
21 फरवरीऑस्ट्रेलिया Vs भारतसिडनीदोपहर 1.30 बजे से
22 फरवरीविंडीज Vs क्वॉलिफायर-2पर्थसुबह 11.30 बजे से
22 फरवरीन्यूजीलैंड Vs श्रीलंकापर्थशाम 4.30 बजे से
23 फरवरीइंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीकापर्थशाम 4.30 बजे से
24 फरवरीऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंकापर्थशाम 11.30 बजे से
24 फरवरीभारत Vs क्वॉलिफायर-1पर्थसुबह 4.30 बजे से
26 फरवरीविंडीज Vs पाकिस्तानकैनबरादोपहर 1.30 बजे से
27 फरवरीभारत Vs न्यूजीलैंड मेलबर्न सुबह 8.30 बजे से
27 फरवरीऑस्ट्रेलिया Vs क्वॉलिफायर-1कैनबरादोपहर 1.30 बजे से
28 फरवरीदक्षिण अफ्रीका Vs क्वॉलिफायर-2कैनबरासुबह 8.30 बजे से
28 फरवरीइंग्लैंड Vs पाकिस्तान कैनबरादोपहर 1.30 बजे से
29 फरवरीन्यूजीलैंड Vs क्वॉलिफायर-1मेलबर्न शाम 4.30 बजे से
29 फरवरीभारत Vs श्रीलंकामेलबर्न सुबह 8.30 बजे से
1 मार्चदक्षिण Vs पाकिस्तानसिडनीसुबह 8.30 बजे से
1 मार्चइंग्लैंड Vs विंडीजसिडनीदोपहर 1.30 बजे से
2 मार्च श्रीलंका Vs क्वॉलिफायर-1मेलबर्नसुबह 4.30 बजे से
2 मार्च ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंडमेलबर्न सुबह 8.30 बजे से
3 मार्च पाकिस्तान Vs क्वॉलिफायर-2सिडनीसुबह 8.30 बजे से
3 मार्चविंडीज Vs दक्षिण अफ्रीकासिडनी दोपहर 1.30 बजे से
5 मार्चTBC Vs TBC (सेमीफाइनल-1)सिडनीसुबह 8.30 बजे से
5 मार्चTBC Vs TBC  (सेमीफाइनल-2)सिडनी दोपहर 1.30 बजे से
8 मार्चTBC Vs TBC  (फाइनल)मेलबर्नदोपहर 1.30 बजे से

आईसीसी के अनुसार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री 21 फरवरी, 2019 से शुरू होगी और सभी मैचों के प्रसार स्टार स्पोर्ट्स पर किये जाएंगे।

Open in app