आयरलैंड से मिली थी 5 विकटों से हार, बारिश के कारण एक मैच भी धुला, कुछ ऐसा रहा इंग्लैंड का विश्वकप का सफर

टी20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड ने कुल सात मैच खेले, जिसमें टीम को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। 

By रुस्तम राणा | Published: November 13, 2022 06:25 PM2022-11-13T18:25:51+5:302022-11-13T18:26:38+5:30

ICC T20 WC 2022 England becomes champion eng matches and its results | आयरलैंड से मिली थी 5 विकटों से हार, बारिश के कारण एक मैच भी धुला, कुछ ऐसा रहा इंग्लैंड का विश्वकप का सफर

आयरलैंड से मिली थी 5 विकटों से हार, बारिश के कारण एक मैच भी धुला, कुछ ऐसा रहा इंग्लैंड का विश्वकप का सफर

googleNewsNext
Highlightsसेमीफाइनल में भारत को 10 विकटों से हराकर किया था फाइनल में प्रवेश दूसरे मुकाबले में आयरलैंड से मिली हार थी हार, तीसरा ऑस्ट्रेलिया से हुआ था रद्द 

ICC T20 World Cup 2022:इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के खिताब को अपने नाम कर लिया। निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकटों से मात देकर ट्राफी को अपने नाम किया।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। टी20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड ने कुल सात मैच खेले, जिसमें टीम को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बारिश रे कारण धुल गया था। 

पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को दी मात

इस टी20 विश्वकप में इंग्लैंड का सफर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकटों से मात दी थी। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने 19वें ओवर की पहली गेंद में 5 विकेट खोकर हासिल किया। 

दूसरे मुकाबले में आयरलैंड से मिली हार 

इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में पड़ोसी देश आयरलैंड से हार मिली। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार, इस मुकाबले को आयरलैंड ने 5 रनों से जीता था। इस मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड के सामने 158 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन डकवर्थ लुईस के कारण मिले नए लक्ष्य को इंग्लैंड टीम हासिल नहीं कर सकी और 5 रनों से मुकाबले को हार गई। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हुआ तीसरा मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला इंग्लैंड का रद्द हो गया। बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया गया। 

न्यूजीलैंड-श्रीलंका को हराकर पहुंची सेमीफाइन में

इंग्लैंड के चौथे और पांचवें मुकाबले अहम रहे। चौथे मुकाबले में जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया तो वहीं पांचवे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी और विश्व कप के सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की की। 

सेमीफाइनल में भारत को 10 विकटों से हराया

इस टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकटों से मात दी। इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे और इंग्लैड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाएं इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मुकाबले जीत टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। 

Open in app