वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए आईसीसी ने जारी किया खास पोस्टर, World Cup ट्रॉफी के साथ 10 टीमों के कप्तान, देखें

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने एक खास पोस्टर लॉन्च किया है। इसमें 10 टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2023 12:52 PM2023-08-01T12:52:51+5:302023-08-01T12:58:03+5:30

ICC released special poster for ODI World Cup-2023 | वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए आईसीसी ने जारी किया खास पोस्टर, World Cup ट्रॉफी के साथ 10 टीमों के कप्तान, देखें

वर्ल्ड कप-2023 के लिए आईसीसी ने जारी किया पोस्टर (फोटो- आईसीसी, ट्विटर)

googleNewsNext

नई दिल्ली: इस साल के आखिर में अक्टूबर-नवंबर में भारत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप- 2023 के लिए आईसीसी ने सोमवार को खास पोस्टर जारी किया। पोस्टर में टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के कप्तानों की तस्वीर ट्रॉफी के साथ है। ट्रॉफी के सबसे करीब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के उनके समकक्ष जोस बटलर की तस्वीर है।

ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वनडे विश्व कप की विजेता है, जबकि इंग्लैंड टीम मौजूदा चैंपियन है। बटलर के बाईं ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, उनके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, श्रीलंका के दासुन शनाका और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम हैं। कमिंस के दाईं ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, बांग्लादेश के तमीम इकबाल और जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड से मुकाबले के साथ होगी। अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को इसी स्थान पर खेला जाएगा। मेजबान भारत इस मुकाबले से करीब एक सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में अपनी ही धरती पर वनडे विश्व कप जीता था। तब से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमशः 2015 और 2019 में अपनी धरती पर खिताब जीता है। भारत 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि दो अन्य प्रमुख मुकाबलों में इंग्लैंड 4 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे और तीनों मैच दिन-रात के मैच होंगे।

Open in app