टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक टलने की अटकलों पर आया आईसीसी का बयान, जानिए क्या कहा

ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टलने की खबरों पर आईसीसी ने प्रतिक्रिया दी है, जानिए क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 02:02 PM2020-05-27T14:02:37+5:302020-05-27T14:04:40+5:30

ICC has not taken a decision to postpone the T20 World Cup: spokesperson | टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक टलने की अटकलों पर आया आईसीसी का बयान, जानिए क्या कहा

आईसीसी ने कहा कि अभी तक उसने टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने का फैसला नहीं किया है (ICC)

googleNewsNext
Highlightsइस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है2021 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है, आईपीएल कोरोना की वजह से है स्थगित

ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित किए जाने पर आईसीसी ने प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर विंडो में आईपीएल आयोजित किए जाने का ऐलान किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टलने पर अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल 2020 का आयोजन किया जा सकता है।

आईसीसी ने दी टी20 वर्ल्ड कप टलने की खबरों पर प्रतिक्रिया

एएनआई के मुताबिक, आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि अभी टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, 'ICC ने टी20 विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय नहीं लिया है और योजना के मुताबिक ही, इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन के लिए तैयारी चल रही है। यह विषय कल (गुरुवार) आईसीसी बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और तभी इस पर निर्णय लिया जाएगा।'

इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संकट को देखते हुए आईसीसी इस साल के टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टाल सकता है क्योंकि 2021 में भारत में भी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं ऐसा होने पर अब तक स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा। 

आईसीसी की इस बैठक में भारत के इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे समेत कई देशों के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी तस्वीर साफ हो सकती है।

Open in app