ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया, दर्ज की वर्ल्ड कप 2019 की पहली जीत

ICC World Cup 2019, Eng vs SA LIVE: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: May 30, 2019 02:26 PM2019-05-30T14:26:03+5:302019-05-30T22:42:14+5:30

ICC Cricket World Cup 2019, Eng vs SA, Live Updates, Cricket Score, Latest Scorecard, Highlights and Match Summary | ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया, दर्ज की वर्ल्ड कप 2019 की पहली जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019, इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका लाइव अपडेट

googleNewsNext

Cricket World Cup 2019, Eng vs SA LIVE: चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लंदन के द ओवल मैदान में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने जीत के साथ वर्ल्ड की शुरुआत की है और दो अंक हासिल किया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया था और साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 104 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लंकेट।

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटन डि कॉक (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, रासी वेन डर दुसां, जेपी डुमिनी, ऐंडिल फेहलुकवायो, डेवन प्रेटोरियस, कगीसो रबादा, लुंगी नगिडी, और इमरान ताहिर।

LIVE

Get Latest Updates

10:14 PM

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया

40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन स्टोक्स ने इमरान ताहिर को आउट कर खत्म की साउथ अफ्रीका की पारी। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 104 रनों से अपने नाम कर लिया।


10:05 PM

कगीसो रबादा 11 रन बनाकर आउट

40वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने कगीसो रबादा को लियाम प्लंकेट के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को नौवीं सफलता दिलाई। रबादा 19 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

10:01 PM

हाशिम अमला 13 रन बनाकर आउट

39वें ओवर की पहली गेंद पर लियाम प्लंकेट ने हाशिम अमला को जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। अमला 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले अमला चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन सात विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे थे। 38.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन।

09:42 PM

ऐंडिल फेहलुकवायो 24 रन बनाकर आउट

35वें ओवर की पहली गेंद परा आदिल राशिद ने ऐंडिल फेहलुकवायो को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। बेन स्टोक्स ने शानदार कैच लेकर ऐंडिल फेहलुकवायो को पवेलियन भेजा, जो 25 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। 34.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 180 रन।

09:27 PM

रासी वेन डर दुसां 50 रन बनाकर आउट

32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने रासी वेन डर दुसां को मोइन अली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई। रासी वेन डर दुसां 61 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 31.5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 167 रन।

09:10 PM

डेवन प्रेटोरियस एक रन बनाकर आउट

27वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेवन प्रेटोरियस रन आउट होकर पवेलियन लौटे। डेवन प्रेटोरियस एक गेंदों में सिर्फ एक रन बना पाए। 26.2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन।

09:07 PM

जेपी डुमिनी 8 रन बनाकर आउट

26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली ने जेपी डुमिनी को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दिलाई चौथी सफलता। जेपी डुमिनी 11 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

08:31 PM

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 89/2

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 89 रन। क्रीज पर क्विंटन डि कॉक 50 और रासी वेन डर दुसां (13) मौजूद। 


08:04 PM

फाफ डु प्लेसिस 5 रन बनाकर आउट

10वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने फाफ डु प्लेसिस को मोइन अली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। डु प्लेसिस 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 44 रन।

07:51 PM

हाशिम अमला रिटायर्ड हर्ट

चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हाशिम अमला चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। अमला के क्रीज से बाहर जाने के बाद ऐडन मार्कराम क्रीज पर आए।

07:51 PM

ऐडन मार्कराम 11 रन बनाकर आउट

8वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने ऐडन मार्कराम को जो रूट के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। मार्कराम 12 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन। 


07:19 PM

क्विंटन डि कॉक-हाशिम अमला ने शुरू की पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने शुरू की पारी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

06:45 PM

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 312 रनों का लक्ष्य

बेन स्टोक्स (89) के अलावा जेसन रॉय, जो रूट और इयोन मोर्गन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने लंदन के द ओवल मैदान में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। 


06:41 PM

बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी नगिडी ने बेन स्टोक्स को हाशिम अमला के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को आठवीं सफलता दिलाई। स्टोक्स 79 गेंदों में 9 चौके की मदद से 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन।

06:32 PM

क्रिस वोक्स 13 रन बनाकर आउट

48वें ओवर की तीसरी गेंद पर कगीसो रबादा ने क्रिस वोक्स को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को दिलाई सातवीं सफलता। वोक्स 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 47.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 285 रन। बेन स्टोक्स 79 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

06:09 PM

मोइन अली 3 रन बनाकर आउट

44वें ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी नगिडी ने मोइन अली को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को छठी सफलता दिलाई। मोइन अली 9 गेंदों में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 160 रन। जोस बटलर 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

06:07 PM

43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 257/5

43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन। क्रीज पर बेन स्टोक्स (70) और मोइन अली (2) मौजूद।

06:06 PM

जोस बटलर 18 रन बनाकर आउट

42वें ओवर की दूसरी गेंद पर लुंगी नगिडी ने जोस बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड को दिया पांचवां झटका। बटलर 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 41.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 247 रन।

05:39 PM

इयोन मोर्गन 57 रन बनाकर आउट

37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमरान ताहिर ने इयोन मोर्गन को ऐडन मार्कराम के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई। मोर्गन 60 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 36.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 217 रन।

05:32 PM

बेन स्टोक्स ने पूरा किया अर्धशतक

36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर बेन स्टोक्स ने 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 


05:17 PM

इयोन मोर्गन ने पूरा किया अर्धशतक

33वें ओवर की तीसरी गेंद पर इयोन मोर्गन ने 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 


05:15 PM

32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 182/3

32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन। क्रीज पर इयोन मोर्गन (46) और बेन स्टोक्स (27) मौजूद।

04:27 PM

जो रूट 51 रन बनाकर आउट

20वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने जो रूट को जेपी डुमिनी के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई। रूट 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन।

04:24 PM

जेसन रॉय 54 रन बनाकर आउट

19वें ओवर की चौथी गेंद पर ऐंडिल फेहलुकवायो ने जेसन रॉय को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। जेसन 53 गेंदों में 8 चौके की मदद से 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 107 रन।

04:21 PM

जो रूट ने पूरा किया अर्धशतक

जेसन रॉय के बाद 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने 56 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 


04:19 PM

जेसन रॉय ने पूरा किया अर्धशतक

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन रॉय ने 51 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

03:45 PM

जेसन रॉय और जो रूट ने संभाली इंग्लैंड की पारी

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन। क्रीज पर जेसन रॉय (28) और जो रूट (30) मौजूद।

03:05 PM

जॉनी बेयरेस्टो खाता नहीं खोल पाए

पहले ओवर की दूसरी गेंद इमरान ताहिर ने जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता। दो गेंद के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर एक रन। 


03:01 PM

जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो ने शुरू की पारी

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शुरू इंग्लैंड की पारी। साउथ अफ्रीका की ओर इमरान ताहिर ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

02:43 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लंकेट।

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटन डि कॉक (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, रासी वेन डर दुसां, जेपी डुमिनी, ऐंडिल फेहलुकवायो, डेवन प्रेटोरियस, कगीसो रबादा, लुंगी नगिडी, और इमरान ताहिर। 


02:34 PM

साउथ अफ्रीका का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 


02:25 PM


02:21 PM

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 59 मैचों में से इंग्लैंड ने 26 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 29 मैच जीते हैं, एक मैच टाई रहा, जबकि तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

02:19 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में गुरुवार (30 मई) को मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड को अपने घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यही बात नहीं कही जा सकती है, हालांकि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम को कमतर भी नहीं आंका जा सकता है। संयोग से इन दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐस में दोनों की नजरें खिताबी जीत के सूखे को खत्म करने पर होगी।  

Open in app