पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में विश्व कप-2019 का 17वां मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 307 रन पर सिमट गया। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 45.4 ओवर में 266 रन बना ही बना सका।
मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिंच 84 गेंदों में 10 बाउंंड्री की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद स्टीव स्मिथ 10 और ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाकर चलते बने। हालांकि वॉर्नर ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले रखा और अपने वनडे करियर का 15वां शतक पूरा किया। इस बल्लेबाज ने 111 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 107 रन बनाए।
वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई, शॉन मार्श 23, उस्मान ख्वाजा 18, जबकि एलेक्स कैरी ने टीम के खाते में 20 रन जरूर जोड़े, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्म आमिर को 5 विकेट मिले। वहीं शाहीन अफरीदी को 2, जबकि हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और इमाम उल हक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम उल हक ने बाबर आजम (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। बाबर आउट हुए तो मोहम्मद हफीज ने भी तीसरे विकेट के लिए 80 रन जुटाए। इमाम उल हक ने 53, जबकि मोहम्मद हफीज ने 46 रन टीम के खाते में जोड़े। कप्तान सरफराज अहमद पाकिस्तान की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 48 गेंदों में 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। वहीं मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन ने 2-2, जबकि नाथन कुल्टर नाइल और आरोन फिंच ने 1-1 शिकार किए।
Australia vs Pakistan: प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।
LIVE
Get Latest Updates
12 Jun, 19 : 10:34 PM
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच 41 रन से जीत लिया।
12 Jun, 19 : 10:27 PM
पाकिस्तान को नौवां झटका
44.2 ओवर में पाकिस्तान को आठवां झटका लगा। वहाब रियाज 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि कप्तान सरफराज दूसरे छोर पर 40 रन बनाकर टिके हुए हैं। इसी ओवर की चौथी बॉल पर आमिर बोल्ड।पाकिस्तान- 266/9 (45)
12 Jun, 19 : 09:45 PM
जीत की ओर ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान को जीत के लिए 80 गेंदों में 96 रन की दरकार है। मैच इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिखाई दे रहा है।
12 Jun, 19 : 09:01 PM
पाकिस्तान को चौथा झटका
पाकिस्तान को 26.6 ओवर में चौथा झटका लगा। हफीज 46 रन बनाकर आउट। फिंच का ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा विकेट है।
12 Jun, 19 : 08:30 PM
पाकिस्तान की शानदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है, जिनमें से पैट कमिंस और नाथन कुल्टर नाइल ही सफल हो सके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 110/2 (20)
12 Jun, 19 : 08:03 PM
मैक्सवेल की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल अपने दो ओवर डाल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 11 रन दिए हैं।
12 Jun, 19 : 07:49 PM
10 ओवर समाप्त
पाकिस्तान ने 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। बाबर 26, जबकि इमाम 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
12 Jun, 19 : 07:19 PM
पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को 2.1 ओवर में फखर जमां के रूप में पहला झटका लगा। पैट कमिंस के खाते में ये सफलता। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम आ चुके हैं। 6/1 (3)
12 Jun, 19 : 07:09 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर इमाम उल हक और फखर जमां मैदान पर। गेंद पैट कमिंस के हाथों में और पहली ही डिलीवरी नो-बॉल। PAK 2/0 (1)
12 Jun, 19 : 06:35 PM
ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया की पारी 49 ओवर में 307 रन पर सिमट चुकी है। मोहम्मद आमिर को 5 सफलता हाथ लगी।
12 Jun, 19 : 06:26 PM
कमिंस आउट
ऑस्ट्रेलिया को 47.3 ओवर में आठवां झटका लगा। पैट कमिंस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वॉर्नर के आउट होते ही टीम बिखर चुकी है। टीम ने फिलहाल 302 रन बना लिए हैं।
12 Jun, 19 : 06:03 PM
पाकिस्तान को पांचवीं सफलता
मोहम्मद आमिर ने 42.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। ख्वाजा का कैच वहाब रियाज ने लपका। ख्वाजा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया- 277/5 (42.2)
12 Jun, 19 : 05:35 PM
वॉर्नर ने जड़ा शतक
डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 235 रन बना लिए हैं।
12 Jun, 19 : 05:19 PM
विश्व कप में 23 साल बाद हुआ ये कारनामा
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कर लिया। टॉन्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम की ओर से आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने 22.1 ओवर में 146 रन जोड़े। इसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर सलामी जोड़ी सर्वाधिक रन के मामले ये नंबर-3 पर आ गई। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
12 Jun, 19 : 05:10 PM
पाकिस्तान को दूसरी सफलता
28.4 ओवर में मोहम्मद हाफिज की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। स्मिथ अपना कैच आसिफ अली को थमा बैठे। स्मिथ 13 गेंदों में 10 रन ही बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 191/2 (30.0)
12 Jun, 19 : 04:40 PM
पाकिस्तान को पहली सफलता
पाकिस्तान को 22.1 ओवर में पहली सफलता हाथ लगी। फिंच 84 गेंदों में 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आमिर को पहला विकेट। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 149/1 (23)
12 Jun, 19 : 04:17 PM
फिंच-वॉर्नर के बीच शतकीय साझेदारी
फिंच अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान विकेट को तरसता हुआ। ऑस्ट्रेलिया- 107-0 (17)
12 Jun, 19 : 04:06 PM
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
डेविड वॉर्नर और फिंच दोनों ही अपने अर्धशतक की ओर हैं। पाकिस्तान फिलहाल पहली सफलता भी हासिल नहीं कर सका है। ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह से मैच में दबदबा बना हुआ है। AUS- 87/0 (15.3)
12 Jun, 19 : 03:44 PM
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
हसन अली अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर वॉर्नर ने डबल लिया। अगली गेंद पर लेग बाई का चौका। इस ओवर से कुल 7 रन। ऑस्ट्रेलिया- 56-0 (10)
12 Jun, 19 : 03:17 PM
बल्लेबाजों ने खोले हाथ
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में खाता ना खोल सकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रफ्तार पकड़ ली है।
12 Jun, 19 : 03:04 PM
मैच शुरू
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मोहम्मद आमिर के हाथों में। स्ट्राइक पर फिंच। इस ओवर से कोई रन नहीं। ऑस्ट्रेलिया- 0/0 (1)
12 Jun, 19 : 02:47 PM
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क समेत केन रिचर्डसन को मौका मिला है।
12 Jun, 19 : 02:41 PM
पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम में इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अमीर को स्थान दिया गया है।
12 Jun, 19 : 02:33 PM
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता टॉस
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
12 Jun, 19 : 02:30 PM
2015 वर्ल्ड कप में वहाब रियाज vs शेन वॉटसन की भिड़ंत याद है!
12 Jun, 19 : 01:41 PM
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल मैच: 103
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 67
पाकिस्तान ने जीते: 32
टाई: 1
कोई परिणाम नहीं: 3
12 Jun, 19 : 01:41 PM
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में पड़ी है भारी
कुल मैच: 9
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 5
पाकिस्तान ने जीते: 4
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0
12 Jun, 19 : 01:40 PM
आज ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान से
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हो रहा है।