IBSA World Games 2023: ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट, इंग्लैंड को 185 रन और ऑस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात देकर महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, इस टीम से मुकाबला

IBSA World Games 2023: भारतीय महिला टीम ने 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलकर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। अगले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2023 06:33 PM2023-08-24T18:33:04+5:302023-08-24T18:33:55+5:30

IBSA World Games 2023 defeating Australia by 8 wickets, England 185 runs Australia again by 163 runs women's cricket team in final compete with this team | IBSA World Games 2023: ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट, इंग्लैंड को 185 रन और ऑस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात देकर महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, इस टीम से मुकाबला

file photo

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात दी। फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। पुरुष टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगी। 

IBSA World Games 2023: भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन खेल महासंघ विश्व खेलों (आईबीएसए) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई । दृष्टिबाधित क्रिकेट ने पिछले सप्ताह इन खेलों में पदार्पण किया।

भारतीय महिला टीम ने 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलकर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। अगले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया। इसके बाद आस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात दी। अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। पुरुष टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगी। 

Open in app