जब लगातार 5 गेंदों पर छक्के खाने के बाद युवराज सिंह की उड़ी नींद, 15 दिनों तक ठीक से नहीं सो पाए

युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप-2007 और वनडे वर्ल्ड कप-2011 में टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 15, 2020 12:23 PM2020-06-15T12:23:27+5:302020-06-15T12:25:20+5:30

'I never got so many calls when I scored a hundred': Yuvraj Singh on being hit for 5 sixes by Dimitri Mascarenhas | जब लगातार 5 गेंदों पर छक्के खाने के बाद युवराज सिंह की उड़ी नींद, 15 दिनों तक ठीक से नहीं सो पाए

जब लगातार 5 गेंदों पर छक्के खाने के बाद युवराज सिंह की उड़ी नींद, 15 दिनों तक ठीक से नहीं सो पाए

googleNewsNext
Highlightsदिमित्री मैस्करेनहास ने युवी की लगातार 5 गेंदों पर जड़े थे छक्के।टी20 विश्व कप-2007 और वनडे वर्ल्ड कप-2011 में निभाई अहम भूमिका।युवराज सिंह ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन खुद युवी अपनी लगातार 5 गेंदों पर सिक्स खा चुके हैं।

साल 2007 में इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करेनहास ने युवराज की लगातार 5 गेंदों को सीधे सीमा पार भेजकर युवी की नींद उड़ा दी थी। खुद इस भारतीय क्रिकेटर ने सोनी टेन पिट स्टॉप शो के दौरान इस बात का खुलासा किया है। 

युवराज सिंह ने कहा, ''मैं ओवल में मैच खेल रहा था। पता नहीं क्यों कप्तान राहुल द्रविड़ ने अंतिम ओवर मुझे दे दिया। दिमित्री मैस्करेनहास ने मेरी छह गेंदों पर 5 छक्के लगे। मुझे इस बात की खुशी थी कि वह छह छक्के नहीं लगा पाए, लेकिन इसके बाद मैं पंद्रह दिनों तक चैन से नहीं सो पाया। मेरे पास दोस्तों के मैसेज और कॉल्स आ रहे थे, ये दिल तोड़ने वाले थे।''

युवराज ने 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई किसी दिग्गज की तरह ना हो सकी। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के तीन महत्वपूर्ण क्षणों में विश्व कप 2011 की जीत और मैन ऑफ द सीरीज बनना, टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ना और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 2004 में पहले टेस्ट शतक को शामिल किया है। विश्व कप 2011 के बाद कैंसर से जूझना उनके लिये सबसे बड़ी लड़ाई थी।

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app