मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएगा: हरभजन सिंह

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मैं उसे जानता हूं, वह फिर भारतीय टीम की नीली जर्सी फिर से नहीं पहनना चाहेगा। आईपीएल में खेलेगा लेकिन भारत के लिये, मुझे लगता है कि उसने फैसला कर लिया था कि विश्व कप (2019) उसका अंतिम टूर्नामेंट था।’’

By भाषा | Published: April 24, 2020 05:46 AM2020-04-24T05:46:21+5:302020-04-24T05:46:21+5:30

I do not think MS Dhoni will be able to play with India again: Harbhajan Singh | मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएगा: हरभजन सिंह

क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की फाइल फोटो।

googleNewsNext
Highlightsभारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह को नहीं लगता कि महेंद्र सिंह धोनी फिर भारतीय टीम के लिये खेलेंगे।धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिये अंतिम बार खेले थे।

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह को नहीं लगता कि महेंद्र सिंह धोनी फिर भारतीय टीम के लिये खेलेंगे। धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिये अंतिम बार खेले थे।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा, ‘‘जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के शिविर में था तो लोगों ने मुझसे धेानी के बारे में पूछा। मैं नहीं जानता, यह उस पर निर्भर करता है। आपको जानने की जरूरत है कि वह फिर से भारत के लिये खेलना चाहता है या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मैं उसे जानता हूं, वह फिर भारतीय टीम की नीली जर्सी फिर से नहीं पहनना चाहेगा। आईपीएल में खेलेगा लेकिन भारत के लिये, मुझे लगता है कि उसने फैसला कर लिया था कि विश्व कप (2019) उसका अंतिम टूर्नामेंट था।’’

हरभजन ने कहा कि टीम कप्तान विराट कोहली और रोहित पर काफी निर्भर है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा टीम विराट और तुम (रोहित) पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। विराट और तुम्हारे आउट होने के बाद हम 70 प्रतिशत मैच गंवा देते हैं।’’ 

Open in app