इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली का बयान 'मैं 100 फीसदी फिट, खुश हूं सरे के लिए नहीं खेला'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए शत प्रतिशत फिट हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2018 03:57 PM2018-06-22T15:57:58+5:302018-06-22T16:06:59+5:30

I am 100 percent fit, Glad I didn’t play county cricket, Says Virat Kohli | इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली का बयान 'मैं 100 फीसदी फिट, खुश हूं सरे के लिए नहीं खेला'

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जून: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गर्दन की चोट से उबरकर इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए पूरी तरह फिट हैं। कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह 100 फीसदी फिट हैं। कोहली ने कहा, 'मैं इस दौरे के लिए 100 फीसदी तैयार हूं। गर्दन अब ठीक है।' 

कोहली ने चोट की वजह से सरे के लिए न खेलने पर कहा, 'मैं इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव करना चाहता था, 'लेकिन सच कहूं तो मैं खुश हूं कि मैं वहां नहीं गया, क्योंकि मैं पूरी तरह फिट नहीं था। 90 फीसदी फिटनेस के साथ न खेलना बेहतर है। मैं अब 110 फीसदी फिट हूं और जाने के लिए तैयार हूं।'

टीम इंडिया को 3 जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को आयरलैंड के दौर पर 27 और 29 जून को दो टी20 खेलने हैं। कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बारे में कहा, 'हम इंग्लैंड जीतने के लिए जा रहे हैं, न कि सड़कों पर घूमने और कॉफी पीने। जब हम मैदान पर उतरेंगे तो ये गंभीर मामला होगा।'

पढ़ें: टीम इंडिया का यो-यो टेस्ट है पाकिस्तान-श्रीलंका से भी आसान, दुनिया में सबसे 'पीछे'

कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। इसकी वजह से वह सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। इसके बाद कोहली ने नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लिया और फिर 15 जून को हुआ यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया था। 

इंग्लैंड दौरे की चुनौतियों के बारे में कोहली ने कहा, 'हम मुश्किल क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे हैं।। एक टीम के तौर पर सुधार करने का यही एक रास्ता है। हम विदेशी धरती पर टीम इंडिया के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के चलन को बदलने की कोशिश करेंगे। ये भारतीय क्रिकेट के लिए उत्साहजनक दौर है।' 

पढ़ें: रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट में पास, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए रास्ता साफ

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम है जबकि इंग्लैंड की टीम वनडे में टॉप पर है, ऐसे में आगामी सीरीज में दुनिया की इन दो टॉप टीमों के बीच बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। 

Open in app