ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बनाई 'बॉल टैम्परिंग' से दक्षिण अफ्रीका को 'धोखा' देने की योजना

Ball Tampering: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन की बॉल टैम्परिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 25, 2018 10:22 IST2018-03-25T10:22:28+5:302018-03-25T10:22:52+5:30

How Australia made ball tampering plan vs South Africa in cape town test | ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बनाई 'बॉल टैम्परिंग' से दक्षिण अफ्रीका को 'धोखा' देने की योजना

ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन टेस्ट में बनाई बॉल टैम्परिंग की योजना

नई दिल्ली, 24 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैम्परिंग) की घटना से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की साख को गहरा धक्का लगा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर बॉल टेंपरिंग के जरिए दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों को धोखा देने के लिए ये योजना बनाई थी।

इस योजना को अंजाम देने के लिए स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को चुना गया। स्मिथ और कैमरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉल टैम्परिंग की बात स्वीकार कर ली। कैमरन को टेलिविजन कैमरे ने गेंद को पीले रंग के चिपचिपे टेप से रगड़ते हुए और फिर उस पीले रंग के टेप को अपने पैंट के अंदर डालते हुए पकड़ा। 

मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कैसे की बॉल टैम्परिंग

केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में थी। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 100 रन की बढ़त ले चुका था और उसका सिर्फ एक विकेट गिरा था। सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद इस बेहद अहम मुकाबले में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम बेचैन थी।  इसके बाद स्टीव स्मिथ और कुछ सीनियर खिलाड़ियो ने (स्मिथ ने इन्हें नेृतृत्व समूह कहा, लेकिन नाम बताने से मना कर दिया) दोबारा खेल शुरू होने पर गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैम्परिंग) की योजना बनाई। जिससे संघर्ष कर रहे उनके गेंदबाजों को कुछ रिवर्स स्विंग मिल सके। स्मिथ ने कहा कि कोचिंग स्टाफ का कोई सदस्य खिलाड़ियों की योजना के बारे में नहीं जानता था। (पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने माना, 'ऑस्ट्रेलिया ने की गेंद से छेड़खानी, टीम ने मिलकर योजना बनाई')

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये पीला चिपचिपा टेप टीम के एक किट बैग से मिला। इससे उनकी योजना गेंद को कुरेदकर उसे चमकाने और रिवर्स स्विंग हासिल करने की थी।


ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैम्परिंग को कैमरन बैनक्रॉफ्ट को ही क्यों चुना?

इस योजना को अंजाम देने लिए महज 8 टेस्ट खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को चुना गया। स्मिथ ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों द्वारा बॉल टैम्परिंग की योजना बनाने के दौरान बैनक्रॉफ्ट आसपास ही थे। बाद में बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टैम्पिंरग की बात स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं गलत समय पर गलत जगह पर था।' लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया उन पर इस बात के लिए दबाव डाला गया था। 

बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैम्परिंग के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि वह अभी उनते चर्चित खिलाड़ी नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के दौरान आमतौर पर लोगों का उतना ध्यान नहीं खींचते। इसके बाद बैनक्रॉफ्ट ने इस पीले चिपचिपे टेप को अपने पैंट की पॉकेट में छिपाया। जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पिच के पास मिट्टी के कुछ कण इकट्ठा किया, उसे टेप पर चिपकाया और फिर गेंद पर रगड़ दिया। लेकिन समस्या तब हुई जब टीवी कैमरों ने उन्हें ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और बड़ी स्क्रीन पर बार-बार इसका रिप्ले दिखाया। टीवी के द्वारा इस शर्मिंदगी भरी घटना की तस्वीरें पूरी दुनिया में पहुंच गईं। 


जब मैदान में मौजूद अंपायरों ने इस बारे में बैनक्रॉफ्ट से पूछताछ की तो घबराहट में उन्होंने पीले टेप को अपने पैंट के अगले हिस्से के अंदर डाल लिया। इसके बाद उन्होंने अंपायरों को अपने सनग्लास का काले रंग का कपड़ा अपने पॉकेट से निकालकर दिखा दिया और उन्हें लगा कि वह बच गए। लेकिन पीले टेप को अपने अंडरवेयर में छिपाने की उनकी कोशिश भी टीवी कैमरों से बच नहीं पाई और इसका भी रिप्ले बार-बार दिखाया गया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन के खेल के अंत में मैच के ब्रॉडकॉस्टर से सामान्य इंटरव्यू करने से मना कर दिया और अपना पक्ष सीधे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा। टीवी कैमरों में रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद आखिरकार मीडिया के सामने स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टैम्परिंग की बात मान ली। (Video: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, पैंट के अंदर छिपा रहा था ये संदिग्ध चीज)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ ऐक्जिक्युटिव जेम्स सदरलैंड ने तुरंत ही स्मिथ के खिलाफ किसी कार्रवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की पड़ताल के लिए उन्होंने एक जांच दल दक्षिण अफ्रीका भेजा है। 

अब इस मामले में आईसीसी क्या कार्रवाई करता है ये देखने वाली बात होगी। इस मामले में बैनक्रॉफ्ट को 3-4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं और जोहांसबर्ग टेस्ट में खेलने पर बैन लग सकता है। इसके अलावा इस योजना में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर भी अगले टेस्ट में खेलने पर बैन लग सकता है।

Open in app