'वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज': सैम कर्रन को उम्मीद जेम्स एंडरसन जल्द पूरे कर लेंगे 600 टेस्ट विकेट

Sam Curran, James Anderson: इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन ने 600 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए जेम्स एंडरसन का समर्थन करते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि वह इसी मैच में इसे हासिल कर लेंगे

By भाषा | Published: August 14, 2020 02:16 PM2020-08-14T14:16:49+5:302020-08-14T14:16:49+5:30

He is a world-class bowler: Sam Curran backs James Anderson to reach 600 test wickets | 'वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज': सैम कर्रन को उम्मीद जेम्स एंडरसन जल्द पूरे कर लेंगे 600 टेस्ट विकेट

जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल 8 विकेट दूर हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsवह स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं: सैम कर्रनकौन जानता है शायद एंडरसन 600 (विकेट) का आंकड़ा इसी मैच में छू लें: सैम कर्रन

साउथम्पटन: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन के साथ खेलने से उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अपना 155वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस उपलब्धि से महज आठ विकेट दूर है।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शान मसूद और कप्तान अजहर अली को आउट कर टेस्ट में 592 विकेट पूरे किये। इस सीरीज के पहले टेस्ट में वह सिर्फ एक विकेट ले सके थे जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि 38 साल के एंडरसन संन्यास के बारे में सोच सकते है।

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: सैम कर्रन

कर्रन ने टीम के इस सीनियर खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि ‘उन्होंने सबको गलत साबित किया’ और वह इसी मैच में 600 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं। कर्रन ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ जब लोग ऐसी बातें कर रहे थे तो मैं काफी आश्चर्यचकित था। उनके विकेट और आंकड़े प्रदर्शन की गवाही देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनसे सीखना और कोशिश करना काफी शानदार है।’’ टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किए गये कुर्रन ने कहा, ‘‘कौन जानता है शायद वह 600 (विकेट) का आंकड़ा इसी मैच में छू लें।’’

बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में कुर्रन ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 111 गेंद में 60 रन बनाने वाले आबिद अली को पविलियन भेजा।

Open in app