IPL 2023 Final: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। सीएसके की इस जीत में शिवम दूबे 32 रन बनाकर नाबाद रहे। 

By रुस्तम राणा | Published: May 30, 2023 01:39 AM2023-05-30T01:39:25+5:302023-05-30T02:05:18+5:30

GT vs CSK IPL 2023 Final CSK won the match by 5 wickest | IPL 2023 Final: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब

IPL 2023 Final: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब

googleNewsNext
HighlightsCSK मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम बनीगुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए थे 214 रनबारिश के कारण CSK को मिला था 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार-मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। सीएसके की इस जीत में शिवम दूबे 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम बन गई है।  

बारिश के कारण CSK को मिला था 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य

जैसे ही दूसरी पारी की शुरूआत हुई मैदान में बारिश होने लगी। जिसके चलते मैदान गीला हो गया और खेल देरी से शुरू हुआ। इसके बाद ओवर के साथ-साथ टारगेट रनों में कटौती गई। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य दिया गया था। सीएसके ने प्रारंभ से ही तेजी से रन बनाने का प्रयास किया।

सीएसके के कॉनवे ने बनाए 25 गेंद में 47 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि उनके सहयोगी गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। कॉनवे ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रहाणे (13 गेंद में 27 रन) और रायडू (8 गेंद 19 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। 

गुजरात के मोहित शर्मा ने झटके 3 विकेट

गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने रहाणे, रायडू और कप्तान धोनी (0 रन) को आउट किया। जबकि स्पिनर नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने 3 ओवर में मात्र 17 रन दिए। अफगान गेंदबाज ने अपनी टीम को पहला विकेट सातवें ओवर में गायकवाड़ के रूप में दिलाया। इसके अलावा उन्होंने इसी ओवर में कॉनवे को भी पवेलियन भेजा। टीम के लिए राशिद खान (3 ओवर में 44 रन) महंगे साबित हुए। 

जीटी के साई सुदर्शन ने खेली 96 रनों की विस्फोटक पारी

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने बल्ले से 39 गेंद में 54 रन का योगदान दिया। इसी क्रम में गिल (39 रन) और कप्तान पांड्या (नाबाद 21 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन पहुंचा।

सीएसके के पथिराना ने झटके 2 विकेट 

गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मतीशा पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला। जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन दिए। जबकि चाहर ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन लुटाए। टीम के लिए तुषार देश पांडे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 56 रन दिए। 

Open in app