ग्रीम स्मिथ बने दो साल के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक

Graeme Smith: पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक पद पर दो साल के लिए स्थाई तौर पर नियुक्त कर दिया गया है, दिसंबर में उन्हें अंतरिम आधार पर नियुक्त किया गया था

By भाषा | Published: April 17, 2020 05:44 PM2020-04-17T17:44:19+5:302020-04-17T17:44:19+5:30

Graeme Smith handed permanent charge as Cricket South Africa Director of Cricket | ग्रीम स्मिथ बने दो साल के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक

ग्रीम स्मिथ को दो साल के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका का डायरेक्टर बनाया गया

googleNewsNext
Highlightsस्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकॉर्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई कीग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

जोहांससबर्ग: पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को शुक्रवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो साल के लिये क्रिकेट निदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त किया। वह पिछले साल दिसंबर से इस पद पर अंतरिम आधार पर काम कर रहे थे। इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिये यह पद सौंपा गया है।

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा, ‘‘ग्रीम ने छह महीने तक कार्यवाहक के तौर पर इस पद पर काम करते हुए अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत, नैतिक व चारित्रिक दृढ़ संकल्प और जुनून से बड़ा प्रभाव डाला है।’’

स्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकार्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की। उन्होंने कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। स्मिथ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये बोर्ड में बने रहने पर खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नियुक्त से मेरे पद को स्थायित्व मिला है और इससे आगे की रणनीति तैयार करने में आसानी हो जाएगी। ’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘जैसे डा. फॉल ने कहा अभी काफी काम किया जाना बाकी है केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि निचले स्तर पर भी। मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष टीमों में लाने के लिये प्रतिबद्ध हूं। ’’ 

Open in app