कोरोना ने छीन ली एक और जिंदगी, ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का निधन, फैंस में शोक की लहर

Prashant Mohapatra dies of COVID-19: ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा अब हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना वायरस के कारण उनका निधन हो गया।

By अमित कुमार | Published: May 19, 2021 03:09 PM2021-05-19T15:09:52+5:302021-05-19T15:11:17+5:30

Former Odisha cricket team captain Prashant Mohapatra dies of COVID-19 | कोरोना ने छीन ली एक और जिंदगी, ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का निधन, फैंस में शोक की लहर

प्रशांत मोहपात्रा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsप्रशांत मोहपात्रा कोरोना से जंग हार गए।47 साल की उम्र में इस क्रिकेटर की मौत हो गई। पिछले कुछ समय से एम्स भुवनेश्वर में उनका इलाज चल रहा था।

Prashant Mohapatra dies of COVID-19:  ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड-19 के कारण बुधवार को एम्स भुवनेश्वर में निधन हो गया। एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने बताया कि 47 वर्षीय मोहपात्रा का चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सुबह सात बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया। 

प्रशांत के पिता और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा का भी कोविड-19 के कारण नौ मई को निधन हो गया था। प्रशांत के भाई जसबंत भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक सितंबर 1973 को जन्में प्रशांत दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने 1990 में बिहार के खिलाफ रणजी ट्राफी में पदार्पण किया था। 

वह दलीप ट्राफी और देवधर ट्राफी में भी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से खेले थे। प्रशांत ने 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 30.08 की औसत से 2196 रन बनाये थे। इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। प्रशांत के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मैच रेफरी नियुक्त किया था। 

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तथा भाजपा विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह लोक हित के कार्यों के लिए समर्पित थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app