नहीं रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान, 73 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का 16 अगस्त को निधन हो गया, वह 73 साल के थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 16, 2020 05:53 PM2020-08-16T17:53:18+5:302020-08-16T18:32:52+5:30

Former India cricketer Chetan Chauhan dies at 73 after suffering cardiac arrest | नहीं रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान, 73 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया।

googleNewsNext
Highlightsयूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन।73 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से जूझ रहे थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते इस पूर्व सलामी बल्लेबाज को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया। भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है। विनायक मेलबर्न से शाम तक पहुंचेंगे।

बेटा विनायक मेलबर्न से रवाना

चेतन चौहान के भाई पुष्पेंद्र चौहान ने कहा, ‘‘मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गये। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जाएगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे।’’ 

चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं।
चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं।

इलाज के दौरान हुई किडनी और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं

कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान चेतन चौहान को किडनी और ब्‍लड प्रेशर की दिक्कतें आने लगीं, जिसके बाद उन्‍हें 14 अगस्त की रात वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था।

भारत के लिए खेले 47 मुकाबले

चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।

सुनील गावस्कर के साथ खूब जमी जोड़ी

चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए। चेतन चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे ।

Open in app